Aaj Ka Rashifal 26 October 2025: रविवार 26 अक्टूबर 2025 कई राशियों के लिए उम्मीद और नई उपलब्धियों का दिन लेकर आया है. मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेगा और कुछ लोगों की आर्थिक चिंताएं दूर हो सकती हैं. वहीं स्वास्थ्य और संबंधों से जुड़े मामलों में सावधानी जरूरी रहेगी. आज का आपका राशिफल.
मेष राशि
पुराने अटके काम तेजी से आगे बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र में तरक्की और आर्थिक राहत के संकेत हैं. परिवार में खुशी और उत्सव जैसा माहौल रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा और मन की शांति बनी रहेगी.
वृष राशि
परिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा. मेहनत का लाभ मिलेगा और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. बिजनेस करने वालों के लिए दिन लाभकारी है. आज कुछ समय मनोरंजन या यात्रा में भी बीतेगा जो आपको ऊर्जा देगा.
मिथुन राशि
धन लाभ के बेहतर अवसर सामने आएंगे. नौकरी में आपकी कार्यशैली की तारीफ होगी. वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा. कोई शुभ आयोजन घर में हो सकता है. नया काम शुरू करने के लिए दिन अनुकूल है.
इसे भी पढ़ें-110 की रफ्तार से तबाही मचाने आ रहा प्रचंड चक्रवाती तूफान मोन्था, आंध्र–ओडिशा में अलर्ट की घंटियां तेज
कर्क राशि
कई अटके काम अचानक बन सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सामाजिक सम्मान बढ़ने के योग हैं. किसी महिला से लाभ मिलने की संभावना है. संपत्ति या वाहन से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
सिंह राशि
आत्मबल और उत्साह पूरे दिन बना रहेगा. प्रतियोगिता में विजय के संकेत हैं. परेशानियों में कमी आएगी. दोस्तों का साथ मिलेगा और घरेलू मुद्दों से राहत मिलेगी. नेतृत्व क्षमता निखरेगी.
कन्या राशि
व्यापार में लाभ और नौकरी में उन्नति के मौके मिल रहे हैं. पैसे कमाने के नए साधन हाथ लगेंगे. परिवार में मंगल का माहौल रहेगा और रिश्तेदारी में आवागमन संभव है. कोई बड़ी योजना फायदेमंद साबित होगी.
तुला राशि
कामकाज में कुछ रुकावटें तनाव दे सकती हैं. अधिकारियों से विचार भिन्नता संभव है, फिर भी आपकी मेहनत असर दिखाएगी. आर्थिक समस्या कम होगी और सेहत में सुधार महसूस करेंगे.
वृश्चिक राशि
प्रियजनों और साथियों का पूरा सहयोग मिलेगा. कारोबारी योजनाएं लाभ देंगी. नौकरी में प्रमोशन की उम्मीद बन रही है. आगे बढ़ने का यह अवसर संभालकर उपयोग करें.
धनु राशि
आज प्रगति और सफलता आपके कदम चूम सकती है. निराशा दूर होकर मन में नई ऊर्जा आएगी. प्रभावशाली व्यक्तियों से संपर्क फायदा देगा. घर में शांति और प्रसन्नता बनी रहेगी.
मकर राशि
थोड़ी अतिरिक्त मेहनत बड़े फायदे दे सकती है. यात्राएं शुभ होंगी और धन की स्थिति बेहतर बनेगी. बच्चों की उपलब्धि खुशी देगी. लंबे समय से अधूरी इच्छा पूरी होने के योग हैं.
कुंभ राशि
स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. काम में बाधा आए तो धैर्य रखें. समझदारी से चुनौतियों पर काबू पा लेंगे. संतान की चिंता दूर होगी और राहत महसूस होगी.
मीन राशि
मानसिक तनाव परेशान कर सकता है. गलत संगति और अनावश्यक विवादों से बचें. बिजनेस में थोड़ी गिरावट संभव है, हालांकि धैर्य और योजना से हालात काबू में रहेंगे. जिम्मेदार कार्य सोच-विचार कर करें.
इसे भी पढ़ें-
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

