Road Accident : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह कावेरी ट्रैवल्स की बस में लगी भीषण आग में 20 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे ने पूरे इलाके और देश को झकझोर कर रख दिया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस में कई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ था, जिससे आग लगने के बाद स्थिति भयावह हो गई. बस के भीतर मौजूद यात्रियों को बाहर निकलने का अवसर नहीं मिल सका और कई लोग जिंदा जल गए.
बस में रखे स्मार्टफोन बने हादसे की वजह
जांच अधिकारियों के अनुसार बस में हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही 234 स्मार्टफोन की खेप रखी हुई थी. फोरेंसिक विशेषज्ञों का अनुमान है कि इन फोनों की बैटरियों के फटने से आग तेजी से फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इन स्मार्टफोनों की कुल कीमत लगभग 46 लाख रुपये थी. यह खेप हैदराबाद के एक व्यापारी द्वारा बेंगलुरु स्थित ई-कॉमर्स कंपनी के लिए भेजी जा रही थी, लेकिन दुर्घटना के कारण यह पहले ही ब्लास्ट हो गई.
इसे भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बाइक से टकराने के बाद बस में लगी आग, 10 से अधिक यात्रियों की मौत
अग्निशमन विभाग के महानिदेशक पी. वेंकटरमन ने कहा कि बस के एसी सिस्टम में लगी बैटरियां भी फट गईं, जिससे अंदर तापमान तेजी से बढ़ गया और यात्रियों के बाहर निकलने की संभावना और कम हो गई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक आग बस के सामने के हिस्से में लगी और फैलते ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.
ईंधन रिसाव और बस की संरचना ने बढ़ाई त्रासदी
जांच में यह भी पाया गया कि बस के नीचे फंसी एक मोटरसाइकिल से पेट्रोल रिसा और गर्मी या चिंगारी के संपर्क में आकर आग भड़क गई. बस के निर्माण में लोहे के बजाय हल्का एल्यूमीनियम इस्तेमाल किया गया था, जो आग की तीव्रता में पिघल गया. इससे फर्श और निकास मार्ग अवरुद्ध हो गए और यात्री बाहर नहीं निकल पाए. महानिदेशक ने बताया कि यह निर्माण दोष हादसे की गंभीरता बढ़ाने में मुख्य कारण रहा.
अधिकारियों ने कहा कि यह घटना स्पष्ट करती है कि सुरक्षा नियमों और परिवहन मानकों की अनदेखी कितनी जानलेवा साबित हो सकती है. बस में प्रतिबंधित सामान रखना, ईंधन रिसाव और कमजोर निर्माण जैसी वजहों की जांच जारी है. जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी — चीन पर 155% तक टैरिफ और हमास को भी मिली सख्त धमकी
ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

