Lalu Yadav : लोक आस्था के महापर्व छठ के नहाय-खाय से आज राज्य में पर्व की शुरुआत हुई. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने सरकार को “झूठ के बेताज बादशाह” और “जुमलों के सरदार” करार दिया. लालू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए ट्रेन सेवाओं का उदाहरण देते हुए एनडीए सरकार पर कटाक्ष किया.
ढंग से नहीं चल पा रही ट्रेनें
लालू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि “देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 ट्रेनें छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाने का वादा किया गया था, लेकिन यह भी सफेद झूठ साबित हुआ. 20 सालों से एनडीए सरकार में पलायन झेल रहे बिहारवासियों के लिए लोक आस्था के इस महापर्व पर भी ट्रेनें सही ढंग से नहीं चल रही हैं.”
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सरकार को “झूठ का बेताज बादशाह” और “जुमलों का सरदार” करार दिया.#LaluYadav #NDAGovernment #BiharPolitics #ChhathFestival #TrainServices pic.twitter.com/MMpryQSeve
— HelloCities24 (@Hc24News) October 25, 2025
इसे भी पढ़ें- मुंगेर-खगड़िया में आज दहाड़ेंगे अमित शाह, NDA को दिलाने जाएंगे जीत की राह
बिहार विरोधी बताई एनडीए सरकार
उन्होंने आगे कहा कि उनके बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से सफर करना पड़ रहा है. डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण हर साल लगभग 4 करोड़ लोग रोजगार के लिए बिहार से अन्य राज्यों में पलायन करते हैं. लालू यादव ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के बाद से एनडीए ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग स्थापित नहीं किया और यह सरकार बिहार विरोधी है.
12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान
याद रहे कि सरकार ने दिवाली और छठ जैसे त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था. इसका उद्देश्य लोगों को त्योहार के समय घर आने-जाने में सहूलियत प्रदान करना था. कई पूजा स्पेशल ट्रेनें भी इस दौरान चल रही हैं, बावजूद इसके लालू यादव ने आरोप लगाया कि ट्रेनें सही तरीके से नहीं चल रही हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

