Dhanbad News: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. इस दिन व्रतियों की परंपरा है कि वे लौकी-भात और कद्दू की सब्जी का सेवन करते हैं. इसी परंपरा को देखते हुए शुक्रवार को धनबाद के सब्जी बाजारों में कद्दू की कीमतों में तेज़ उछाल देखा गया. कुछ दिन पहले तक 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा कद्दू, शुक्रवार को 60 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गया.
सब्जी मंडियों में सुबह से रौनक
शुक्रवार की सुबह से ही सब्जी मंडियों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. विक्रेता बताते हैं कि नहाय-खाय के दिन हर घर में कद्दू की मांग अचानक बढ़ जाती है. इस मांग के चलते कद्दू के भाव में तेजी देखने को मिली. हालांकि लौकी के दाम स्थिर रहे और उसका पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध था, जिससे व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हुई.
ग्राहक और व्यापारी दोनों रहे सतर्क
ग्राहकों ने भी बताया कि महापर्व के चलते कद्दू खरीदने में कोई देरी नहीं करना चाहते, इसलिए सुबह-सुबह ही मंडी पहुंच गए. व्यापारी मानते हैं कि छठ पर्व से पहले कद्दू की मांग सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी हो जाती है, इसलिए मूल्य में बढ़ोतरी आम है.
आस्था के साथ खरीदारी की जा रही तैयारी
धनबाद के बाजारों में व्रतियों और गृहणियों की खरीदारी में उत्साह देखा गया. लोग कद्दू, लौकी और अन्य आवश्यक सामग्री लेकर पर्व की तैयारियों में जुटे रहे. व्यापारी भी ग्राहकों की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में व्यस्त रहे.
इसे भी पढ़ें-
बारीडीह में छठ घाटों की तैयारी जोर पर, मगर चुनौतियां भी कम नहीं
साकची गुरुद्वारा में 5 से 7 नवंबर तक कीर्तन दरबार
फ्रांसीसी टीम पहुंची किनूडीह, संताल संस्कृति की सरलता ने किया प्रभावित

