Jamshedpur News : गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में साकची गुरुद्वारा साहिब आगामी 5, 6 और 7 नवंबर को विशेष कीर्तन दरबार की मेजबानी करेगा. इस अवसर पर दरबार साहिब, अमृतसर के हजूरी रागी भाई सरबजीत सिंह सुचेतगढ़ के साथ कई ख्याति प्राप्त रागी जत्थे कीर्तन सेवा के लिए पहुंचेगे.
शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान निशान सिंह ने परमजीत सिंह काले, सतपाल सिंह राजू, अजायब सिंह, प्रितपाल सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया. समिति ने बताया कि 5 नवंबर की सुबह अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा. इसके बाद तीनों दिनों में सुबह और शाम अलग-अलग सत्रों में कीर्तन दरबार आयोजित होगा.
कार्यक्रम में भाई सरबजीत सिंह सुचेतगढ़, भाई हरप्रीत सिंह जेठूवाल, गुरुद्वारा साहिब साकची के हजूरी रागी भाई नारायण सिंह अमृतसरी, मुख्य ग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह तथा जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह सहित अन्य रागी जत्थे शबद-कीर्तन में अपनी सेवा देंगे. संध्या कार्यक्रमों में विशेष रूप से भाई नारायण सिंह अमृतसरी और भाई अमृतपाल सिंह कीर्तन करेंगे.
पूरी तैयारी स्त्री सत्संग सभा, सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था और सिख नौजवान सभा के सहयोग से की जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए तीनों दिनों प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लंगर सेवा भी उपलब्ध रहेगी. गुरुद्वारा प्रबंधन ने अधिक से अधिक संगत से शामिल होकर गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की खुशियां साझा करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-फ्रांसीसी टीम पहुंची किनूडीह, संताल संस्कृति की सरलता ने किया प्रभावित

