Deoghar News : राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में 22 सितंबर को हुई 4.10 करोड़ की डकैती को एक महीना बीत चुका है. बावजूद इसके पुलिस अब तक अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम रही है. समय गुज़रने के साथ इस मामले में नकदी और जेवर की रिकवरी की उम्मीद भी कम होती दिख रही है. हालांकि विशेष जांच दल अभी भी बिहार में कैंप कर रही है और कई बिंदुओं पर कार्रवाई जारी है.
हाइलाइट्स:
• 22 सितंबर को मधुपुर के राजबाड़ी रोड एचडीएफसी बैंक में हुई थी डकैती.
बताया जाता है कि पुलिस के पास घटना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं. बैंक सहित आसपास के संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं, लेकिन केवल चेहरे के आधार पर पहचान कर पाना आसान नहीं है. जांचकर्ताओं को शक है कि इस वारदात में बिहार के पेशेवर अपराधियों का हाथ है.
मालूम हो कि 22 सितंबर को छह हथियारबंद अपराधी करीब 12:45 बजे बैंक में घुसे थे. उन्होंने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर कैश काउंटर और चेस्ट से 1 करोड़ 64 लाख 25 हजार 250 रुपये नकद, 2 किलो 200 ग्राम सोना व एक लैपटॉप लूट लिया था. अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ें-
छठ पूजा पर रेलवे स्टेशन में श्रद्धा का माहौल, अब दिनभर गूंजेंगे छठ के गीत
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

