Bhagalpur News : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नाथनगर विधानसभा क्षेत्र (158) में आईसीडीएस की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सेविका और सहायिका शामिल हुईं.
महिलाओं ने निकाली रैली, बनाया मतदान पर संदेश
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, परिचर्चा और संकल्प सभा का आयोजन किया.
उन्होंने आगामी 11 नवंबर 2025 को मतदान में भाग लेने और अपने परिजनों एवं पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली.
200 से अधिक सेविकाएं हुईं शामिल
गोपालपुर में आयोजित इस अभियान में लगभग 200 सेविकाएं और सहायिकाएं शामिल हुईं. इस दौरान प्रतिभागियों को मतदान के महत्व और मतदाता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई.
आईसीडीएस के इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में निश्चित रूप से मतदान के लिए प्रेरित करना है.
इसे भी पढ़ें-छठ गीत पीएम मोदी करेंगे शेयर, जानिए क्या करना होगा

