Road accident in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के चिन्टाटेकुर के पास शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस और बाइक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक बस में करीब 40 यात्री सवार थे. कई शव इतने बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रात 3:30 बजे हुआ हादसा, आग ने बस को पूरी तरह घेरा
STORY | Private bus catches fire in Andhra's Kurnool, 12 killed: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
A Hyderabad-bound private bus caught fire near Chinnatekur in this district on Friday after colliding with a two-wheeler, leaving 12 people dead, a police official said.
READ: https://t.co/dKs3a0wSFG https://t.co/FeOYF6cT80
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ. टक्कर के बाद बस में अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग सबसे पहले बस के आगे के हिस्से में लगी और धीरे-धीरे फैलती चली गई. जैसे-जैसे आग बढ़ती गई, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान करीब 12 लोग इमरजेंसी एग्जिट से किसी तरह बाहर निकल पाए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. सभी को इलाज के लिए कुर्नूल सरकारी अस्पताल भेजा गया.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख, सहायता के दिए निर्देश
I am shocked to learn about the devastating bus fire accident near Chinna Tekur village in Kurnool district. My heartfelt condolences go out to the families of those who have lost their loved ones. Government authorities will extend all possible support to the injured and…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) October 24, 2025
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि कुर्नूल जिले के चिन्टा टेकुर गांव के पास हुई यह भयानक बस दुर्घटना बेहद दर्दनाक है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
“बस कुछ ही मिनटों में जल गई,” बोले टीडीपी सांसद
टीडीपी सांसद बायरड्डी शबरी ने बताया कि बस में आग लगते ही लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया और कुछ ही मिनटों में वह जलकर राख हो गई. अब तक करीब 19 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है और सभी का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि कई शव पूरी तरह जल गए हैं, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है. मौके पर बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन राहत में जुटा है.
VIDEO | Private bus catches fire in Andhra Pradesh's Kurnool, killing 12. TDP MP Byreddy Shabari said:
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
"This bus caught fire in minutes. We could save about 19 people. They have been admitted to the hospital. We couldn't identify the rest of the people because their bodies were… pic.twitter.com/yfaPyjdsTe
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी — चीन पर 155% तक टैरिफ और हमास को भी मिली सख्त धमकी
ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

