Bihar News : भागलपुर में काली पूजा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान बुधवार की शाम तनाव की स्थिति बन गई. उल्टापुल के पास प्रतिमा आगे-पीछे करने को लेकर भीखनपुर 1 नंबर गुमटी और बढ़ई टोला के लोगों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिछले वर्ष हुए विवाद की रंजिश को लेकर बढ़ई टोला के कुछ लोगों ने पहले हमला किया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी ह्रदयकांत मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल मौके पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में मां काली की पूजा और निकली विसर्जन शोभायात्रा, श्रद्धालुओं ने दिखाई आस्था