Box Office this week: सिनेमाघरों में तीन अलग शैली की फिल्में दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’, रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ और पौराणिक एक्शन ‘कांतारा चैप्टर 1’ बुधवार तक के आंकड़ों के अनुसार विभिन्न स्तर पर प्रदर्शन कर रही हैं. शुरुआती रिपोर्ट बताते हैं कि कुल कमाई में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अभी भी शीर्ष स्थान बनाए रखा है, जबकि ‘थामा’ ने नए रिलीज के तौर पर अच्छा कलेक्शन किया.
‘थामा’ का जबरदस्त प्रदर्शन
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने बुधवार शाम तक 9.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब तक दो दिन में कुल कमाई 33.55 करोड़ रुपए पहुंच गई है. ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार, वीकेंड में फिल्म की कमाई में और इजाफा होने की संभावना है. फिल्म के हॉरर-ह्यूमर सीन्स ने विशेषकर युवा दर्शकों को आकर्षित किया.
थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

‘एक दीवाने की दीवानीयत’ की स्थिति
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बुधवार तक कुल कमाई 13.08 करोड़ रुपए तक बढ़ गई. 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के लिए यह आंकड़े संतोषजनक हैं, लेकिन अन्य दो फिल्मों के मुकाबले इसे दर्शकों की अधिक संख्या हासिल करने की जरूरत है.
एक दीवाने की दीवानीयत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

‘कांतारा चैप्टर 1’ का दबदबा
इसे भी पढ़ें-असरानी का आखिरी पोस्ट बना यादों का सहारा, अक्षय कुमार ने कहा– बड़ा नुकसान है
ऋषभ शेट्टी की पौराणिक एक्शन फिल्म तीसरे हफ्ते में भी मजबूत प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को इसने 6.75 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की, जिससे कुल आंकड़ा 553.85 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. हालांकि सप्ताह की शुरुआत में प्रदर्शन थोड़ी धीमी रही, फिर भी फिल्म ने लगातार डबल डिजिट कलेक्शन बनाए रखा.
बॉक्स ऑफिस की रैंकिंग
बुधवार के आंकड़े साफ बताते हैं कि नई रिलीज ‘थामा’ दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही. कुल कमाई के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब भी शीर्ष पर है. ‘एक दीवाने की दीवानीयत’ को अपनी रफ्तार बढ़ानी होगी. फिलहाल, बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का राज कायम है, जबकि अन्य दोनों फिल्मों को दर्शकों की प्रतिक्रियाओं पर अपनी पकड़ मजबूत करनी है.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन