Purnia: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ने बुधवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला हेल्पलाइन, नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण केंद्र, वोटर हेल्पलाइन सेल और एमसीएमसी सेल की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया. इस दौरान प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों और वरीय पदाधिकारियों से सोशल मीडिया, आचार संहिता और शिकायत निवारण से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि चुनाव प्रचार सामग्री, इंटरनेट मीडिया पोस्ट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की लगातार निगरानी की जाए. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में आने वाली शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए. एमसीएमसी सेल को भी विज्ञापनों और प्रचार सामग्री की जांच में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए गए.
प्रेक्षक ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा कि जिले में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं और अब तक की तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-गोवर्धन पूजा में श्रद्धा और उमंग की लहर, गौ पूजन और दीप आराधना से गूंजा इलाका