JodaPokhar: उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को दामोदर नदी स्थित मोहलबनी घाट का निरीक्षण किया. छठ पर्व के मद्देनजर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लाइट 24 घंटे चालू रहें. जहाँ नदी का पानी गहरा है, वहां बैरिकेडिंग की जाए और स्थानीय लोगों के साथ गोताखोरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
घाट व मेले की व्यवस्थाएं
उपायुक्त और एसएसपी ने काली मेला, लाल बंगला नदी किनारे छठ घाट, सुदामडीह रिवर साइड और मोती नगर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी नौशाद आलम, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता और सुदामडीह, भौंरा, पाथरडीह के थाना प्रभारी पुलिस बल मौजूद थे.
डीसी व एसएसपी ने किया मस्ती भरा पल
निरीक्षण के दौरान मोहलबनी घाट पर एक ठेले पर पानीपूरी बिक रही थी. अधिकारीद्वय की नजर पड़ी तो दोनों ने पानीपूरी खाई और कॉलेज के दिनों की याद ताजा की.
इसे भी पढ़ें-
चापापुर कोलियरी मजदूरों का आंदोलन जारी, वेतनमान पर सहमति नहीं बनी
दीपावली की रात दो स्थानों पर हुई मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार