Dhanbad: दीपावली की रात धनबाद के भागा और जामाडोबा-जीतपुर इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर मारपीट और झगड़े की घटनाएं सामने आईं. इन दोनों घटनाओं में जोड़ापोखर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जामाडोबा की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों स्थानों पर हुई झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं.
जामाडोबा की घटना
जामाडोबा इलाके में एक जुआ अड्डे पर जीत-हार को लेकर जुआरियों के बीच विवाद हुआ. इस झगड़े की शिकायत पर जोड़ापोखर पुलिस ने मंगलवार को मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की और मामले में जांच शुरू कर दी है.
भागा की घटना
भागा इलाके में हुई मारपीट को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. जोड़ापोखर थानेदार सह इंस्पेक्टर उदय कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि दोनों घटनाओं में किसी भी प्रकार की फायरिंग नहीं हुई है.
पुलिस की कार्रवाई
जोड़ापोखर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और घायल लोगों का उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-नाम-पता अपडेट पर बढ़ा शुल्क, PAN लिंकिंग और KYC में नये नियम लागू