Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों को गति दी गई है. इसी क्रम में बुधवार को समीक्षा भवन, भागलपुर में मतदान कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. प्रक्रिया की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की.
रेंडमाइजेशन के दौरान सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी और प्रेक्षक मौजूद रहे. इस चरण में विधानसभावार पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों की पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व के रूप में रखा गया है.
द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद अब सभी मतदान कर्मियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार पोलिंग पार्टियों में समायोजित कर दिया गया है. आगामी तृतीय रेंडमाइजेशन*में प्रत्येक पार्टी को मतदान केंद्र आवंटित किए जाएंगे.
विधानसभा क्षेत्रवार पोलिंग पार्टियों की संख्या इस प्रकार है:
- बिहपुर – 350
- गोपालपुर – 351
- पीरपैंती (अ.ज.) – 484
- कहलगांव – 468
- भागलपुर – 415
- सुल्तानगंज – 442
- नाथनगर – 463
इस प्रकार कुल 2973 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण तिथि, सामग्रियों के वितरण और मतदान दिवस की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में नामांकन की पहली परीक्षा पास कर 85 उम्मीदवार तैयार, कल करा सकेंगे नाम वापसी