Bollywood Actor Asrani Death: सिनेमा जगत को हंसी का तोहफा देने वाले दिग्गज अभिनेता असरानी अब नहीं रहे. सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. दिवाली जैसे खुशियों भरे दिन पर असरानी के निधन ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया है. जयपुर में 1 जनवरी 1941 को जन्मे गोवर्धन असरानी ने अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाया भी, सोचने पर मजबूर भी किया.
Late actor Asrani’s manager, Babubhai Thiba, tells ANI – "Asrani passed away today at 3 PM at Arogya Nidhi Hospital, Juhu. He is survived by his wife, sister, and nephew." https://t.co/rrOd7uoxn4
— ANI (@ANI) October 20, 2025
असरानी: हर किरदार में बस गई पहचान
सालों तक बॉलीवुड की परदे पर असरानी अपनी अनोखी अदायगी और हास्य शैली से छाए रहे. ‘शोले’ के “हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं” जैसे डायलॉग ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. ‘चुपके-चुपके’, ‘अभिमान’, ‘छोटी सी बात’ और ‘भूल-भुलैया’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का कमाल दिखाया. कॉमेडी के साथ उन्होंने चरित्र भूमिकाओं में भी गहराई छोड़ी, जो आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है.
बीमारी से जूझ रहे थे असरानी
इसे भी पढ़ें-तरण आदर्श ने थामा को बताया ‘टेरिफिक’, आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी ने जीता दिल, दिए इतने स्टार्स
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। अपनी हास्य प्रतिभा से उन्होंने दशकों तक दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 20, 2025
उनका निधन भारतीय सिनेमा के एक सुनहरे युग का अंत है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों व प्रशंसकों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान… pic.twitter.com/n3g66xisXO
पिछले कुछ महीनों से असरानी अस्वस्थ चल रहे थे. बीते सप्ताह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि दिवाली से पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं भी भेजी थीं. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ प्रशंसक भी सदमे में हैं.
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
बीजेपी नेता और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने असरानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “असरानी जी ने अपनी हास्य प्रतिभा से हिंदी सिनेमा में एक सुनहरा युग रचा. उनका जाना भारतीय फिल्म इतिहास की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.”
इसे भी पढ़ें-सलमान खान की भतीजी का नाम ‘सिपारा’, जानें इस खूबसूरत नाम का मतलब
हंसी के उस कलाकार को सलाम
असरानी का फिल्मी सफर केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सादगी और रचनात्मकता का प्रतीक था. उन्होंने यह साबित किया कि बिना शोर मचाए भी कोई अभिनेता लोगों के दिलों में अमर हो सकता है. दिवाली की रोशनी में उनकी यादें आज भी जगमगा रही हैं — जैसे उनकी मुस्कान कभी पर्दे पर जगमगाती थी.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन