ongress Candidates Second List: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार देर रात अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी. पार्टी ने इस बार पांच सीटों पर नए प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इनमें शाश्वत केदार पांडे, मोहम्मद कमरुल होदा, मोहम्मद इरफान आलम, जितेंद्र यादव और मोहन श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं.
पहली सूची में 48 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद यह दूसरी लिस्ट सामने आई है. यानी अब तक कांग्रेस कुल 53 सीटों पर चुनावी मैदान में उतर चुकी है. देर रात जारी यह सूची बताती है कि टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के अंदर मंथन आखिरी दौर तक चलता रहा.
इसे भी पढ़ें-NDA में मुख्यमंत्री पद को लेकर छिड़ी नई बहस, शाह बोले- विधायक दल करेगा चयन, मांझी बोले- पहले तय होना चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार देर रात अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी. पार्टी ने इस बार पांच सीटों पर नए प्रत्याशियों का ऐलान किया है.#Congress, #BiharElection2025, #Mahagathbandhan, #CongressList, #BiharPolitics pic.twitter.com/Pcc25WTavF
— HelloCities24 (@Hc24News) October 18, 2025
महागठबंधन में देर तक खिंचा सीटों का समीकरण
राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बातचीत जारी थी. दिल्ली और पटना में हुई बैठकों के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपनी बाकी सीटों पर नाम तय किए. देर से ही सही, लेकिन पार्टी ने पहले चरण के नामांकन खत्म होने से पहले सभी प्रत्याशियों की घोषणा पूरी कर ली.
2020 की गलती नहीं दोहराने की कोशिश
पिछले विधानसभा चुनाव में राजद ने कांग्रेस को 70 सीटें दी थीं, पर पार्टी महज 19 पर ही जीत दर्ज कर सकी थी. उस नतीजे के बाद महागठबंधन के भीतर यह तर्क दिया गया था कि कांग्रेस को ज़्यादा सीटें मिलने से गठबंधन को नुकसान हुआ. इस बार कांग्रेस को कम सीटें मिली हैं, लेकिन 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर पार्टी फिर से अपने पुराने दायरे में लौटने की कोशिश में दिख रही है.है.
इसे भी पढ़ें-मुकेश सहनी ने बदला फैसला, अब नहीं लड़ेंगे बिहार चुनाव, बोले– लक्ष्य सिर्फ डिप्टी सीएम बनना
2020 में 70 सीटें मिली थीं, 19 पर मिली थी जीत
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजद की ओर से 70 सीटें दी गई थीं, लेकिन पार्टी महज 19 पर ही जीत दर्ज कर सकी थी. तब महागठबंधन के भीतर यह चर्चा रही कि कांग्रेस को अधिक सीटें मिलने की वजह से गठबंधन को नुकसान हुआ. इस बार राजद ने सीटें कम कर दी हैं, फिर भी 53 उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस पिछली बार के आंकड़े के काफ़ी करीब पहुंचती दिख रही है.
इसे भी पढ़ें-
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस