Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रोमांचक वाइल्डलाइफ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गैंडा और भैंस आमने-सामने टकराते नजर आ रहे हैं. जंगल की खुली जगह पर दोनों जानवरों के बीच ऐसी ताकतवर जंग हुई कि पूरा इलाका गूंज उठा. यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं. वन्यजीवों के संघर्ष और शक्ति प्रदर्शन का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
गैंडे और भैंस की भिड़ंत से गूंज उठा जंगल
The power of a rhino against a cape buffalo pic.twitter.com/boWiD8ogT2
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 8, 2025
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक विशाल गैंडा और ताकतवर भैंस आमने-सामने खड़े हैं, मानो दोनों एक-दूसरे की ताकत परख रहे हों. अचानक भैंस आगे बढ़कर गैंडे के सिर पर सींग मारती है और उसे कुछ कदम पीछे धकेल देती है. कुछ पल को लगता है कि भैंस मुकाबले में बढ़त बना लेगी, लेकिन फिर गैंडा पलटवार करता है. अपने भारी शरीर और विस्फोटक ताकत के साथ वह भैंस को पछाड़ देता है. धीरे-धीरे भैंस का संतुलन बिगड़ता है और गैंडा उसे जमीन पर पटक देता है.
गैंडे के सामने टिक नहीं पाई भैंस
भैंस अपनी शक्ति और फुर्ती के लिए जानी जाती है, लेकिन गैंडा आकार और ताकत दोनों में उससे कई गुना भारी पड़ता है. जानकारों के अनुसार एक गैंडा अपनी टक्कर से छोटे ट्रक को भी कई मीटर तक पीछे धकेल सकता है. उसके मोटे चमड़े के कारण भैंस की सींगों का असर भी कम हो जाता है. भिड़ंत के अंत में गैंडा पूरी तरह हावी हो गया और भैंस ने भागकर अपनी जान बचाई. इसी के साथ यह जंग गैंडे की जीत पर खत्म हो गई.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को एक्स (Twitter) पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे करीब चार लाख लोग देख चुके हैं, जबकि छह हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “एक सींग वाला बुलडोजर बनाम अंधा टैंक”, तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “सोचिए अगर गैंडे के सींग और तीखे होते, RIP भैंस!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जैसे ही राइनो को एहसास हुआ कि ये लड़ाई असली है — गेम खत्म!” इस वीडियो पर लगातार व्यूज़ और प्रतिक्रियाएं बढ़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें-
शेर के सामने डटकर खड़ा हुआ ब्लैक माम्बा, जंगल में छिड़ी खौफनाक टक्कर
सड़क पर क्रैश होते विमान का डरावना वीडियो वायरल, गाड़ियां उड़ती हुई दिखाई दीं
नाग की तड़पती मौत और नागिन का गम, भावुक कर देने वाला वीडियो