19.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

BJP Third List : बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, राघोपुर में अब होगा ‘तेजस्वी बनाम सतीश यादव’ का हाईवोल्टेज मुकाबला

BJP Third List : बिहार विधानसभा चुनाव में अब राघोपुर सीट पर सियासी टक्कर और दिलचस्प हो गई है. बीजेपी ने बुधवार देर रात अपनी तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी करते हुए तेजस्वी यादव के खिलाफ यादव प्रत्याशी सतीश यादव को मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में कुल 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही पार्टी ने अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर ली. राघोपुर सीट लंबे समय से राजद का मजबूत गढ़ मानी जाती है.

Bihar Election 2025 : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार देर रात बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में 18 नाम शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पूरी कर ली है. सबसे चर्चित राघोपुर सीट से बीजेपी ने यादव उम्मीदवार को मैदान में उतारकर राजनीतिक मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

राघोपुर से सतीश यादव को टिकट

बीजेपी ने तेजस्वी यादव की पारंपरिक सीट राघोपुर से सतीश यादव को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गढ़ मानी जाती है और यहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पार्टी ने भभुआ की विधायक भरत बिंद और मोहनिया की विधायक संगीता पासवान को दोबारा टिकट देकर संगठन के प्रति वफादारी का इनाम दिया है.

इन नेताओं को मिला मौका

बीजेपी की तीसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों में रामनगर से नंद किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडे, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह, चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बिना देवी, बायसी से विनोद यादव, राघोपुर से सतीश यादव, बिहपुर से कुमार शैलेंद्र, पीरपैंती से मुरारी पासवान, रामगढ़ से अशोक सिंह, मोहनिया से संगीता कुमारी, भभुआ से भरत बिंद और गोह से रणविजय सिंह के नाम शामिल हैं.

तीन विधायकों का कटा टिकट

बीजेपी ने इस सूची में अपने तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इनमें पीरपैंती के ललन पासवान, नरकटियागंज की रश्मि वर्मा और रामनगर की भागीरथी देवी शामिल हैं. पार्टी ने नरकटियागंज से पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे और रामनगर सुरक्षित सीट से नंद किशोर राम को उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें-सीट बंटवारे से पहले CPI का ‘मास्टरस्ट्रोक’, पहली लिस्ट जारी कर बदला महागठबंधन का समीकरण

सभी 101 सीटों पर पूरी हुई घोषणा

इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने बिहार में अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. पहली लिस्ट में पार्टी ने 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जबकि बुधवार शाम दूसरी लिस्ट में 12 नाम जारी हुए थे. देर रात आई तीसरी लिस्ट में शेष 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई, जिससे एनडीए की चुनावी तैयारी अब पूरी मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
22 ° C
22 °
22 °
100 %
0kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here