Bihar Election 2025 : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार देर रात बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में 18 नाम शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पूरी कर ली है. सबसे चर्चित राघोपुर सीट से बीजेपी ने यादव उम्मीदवार को मैदान में उतारकर राजनीतिक मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
राघोपुर से सतीश यादव को टिकट
बीजेपी ने तेजस्वी यादव की पारंपरिक सीट राघोपुर से सतीश यादव को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गढ़ मानी जाती है और यहां से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पार्टी ने भभुआ की विधायक भरत बिंद और मोहनिया की विधायक संगीता पासवान को दोबारा टिकट देकर संगठन के प्रति वफादारी का इनाम दिया है.
इन नेताओं को मिला मौका
बीजेपी की तीसरी सूची में शामिल उम्मीदवारों में रामनगर से नंद किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडे, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह, चिरैया से लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बिना देवी, बायसी से विनोद यादव, राघोपुर से सतीश यादव, बिहपुर से कुमार शैलेंद्र, पीरपैंती से मुरारी पासवान, रामगढ़ से अशोक सिंह, मोहनिया से संगीता कुमारी, भभुआ से भरत बिंद और गोह से रणविजय सिंह के नाम शामिल हैं.
तीन विधायकों का कटा टिकट
बीजेपी ने इस सूची में अपने तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इनमें पीरपैंती के ललन पासवान, नरकटियागंज की रश्मि वर्मा और रामनगर की भागीरथी देवी शामिल हैं. पार्टी ने नरकटियागंज से पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे और रामनगर सुरक्षित सीट से नंद किशोर राम को उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें-सीट बंटवारे से पहले CPI का ‘मास्टरस्ट्रोक’, पहली लिस्ट जारी कर बदला महागठबंधन का समीकरण
सभी 101 सीटों पर पूरी हुई घोषणा
इस लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने बिहार में अपने हिस्से की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. पहली लिस्ट में पार्टी ने 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जबकि बुधवार शाम दूसरी लिस्ट में 12 नाम जारी हुए थे. देर रात आई तीसरी लिस्ट में शेष 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई, जिससे एनडीए की चुनावी तैयारी अब पूरी मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस