21.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में 78 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अमित शाह बोले- 2026 तक देश  वामपंथी उग्रवाद के खतरे से मुक्त होगा

Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है. सुकमा, कांकेर और कोंडागांव जिलों में कुल 78 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 10 महिलाएं और 16 इनामी नक्सली शामिल हैं. समर्पण करने वालों ने 39 हथियार भी सुरक्षा बलों को सौंपे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2026 तक भारत नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा.

Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति का असर नजर आने लगा है. सुकमा जिले में 10 महिलाओं समेत कुल 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से 16 नक्सलियों पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसी तरह कांकेर जिले में माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी से जुड़े दो सदस्य और 32 महिला नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने बीएसएफ के एक शिविर में सरेंडर कर दिया. वहीं कोंडागांव जिले में भी पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया.

39 हथियार किए सुरक्षा बलों के हवाले

अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने 39 हथियार भी सौंपे हैं. इनमें सात एके-47 राइफलें, दो सेल्फ-लोडिंग राइफलें, चार इंसास राइफलें, एक इंसास एलएमजी (लाइट मशीन गन) और एक स्टेन गन शामिल है. समर्पण करने वालों में डिविजनल कमेटी के पांच प्रमुख सदस्य — प्रसाद ताड़ामी, हीरालाल कोमरा, जुगनू कोवाची, नरसिंह नेताम और नंदे (राजमन मंडावी की पत्नी) शामिल हैं. इसके अलावा 21 एरिया कमेटी सदस्य और 21 पार्टी कैडर भी हैं, जिन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली में अब बजेगी दिवाली की गूंज! सुप्रीम कोर्ट ने दी ग्रीन पटाखों को मंजूरी, ये रहेंगी शर्तें

नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या घटी

गृह मंत्रालय के मुताबिक, नक्सलवाद से सर्वाधिक प्रभावित जिलों की संख्या अब घटकर सिर्फ तीन रह गई है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिले ही वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से सबसे अधिक प्रभावित माने जा रहे हैं. मंत्रालय ने इसे सुरक्षा बलों के सतत अभियान और केंद्र-राज्य समन्वय का परिणाम बताया है.

अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक क्षण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या छह से घटकर तीन होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर निर्णायक रणनीति अपनाई है. शाह ने भरोसा जताया कि 31 मार्च 2026 तक भारत पूरी तरह वामपंथी उग्रवाद के खतरे से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.

इसे भी पढ़ें-

झारखंड के कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, डीए बढ़कर 58% हुआ

दिवाली-छठ पर राहत, मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री

NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान

Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

लालू-तेजस्वी की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेरा, मसौढ़ी विधायक की टिकट को लेकर मचा हंगामा, देखें वीडियो

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
22 ° C
22 °
22 °
100 %
0kmh
0 %
Wed
22 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here