Jio New Offer : Reliance Jio ने फिर से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर ली है. अब कंपनी ने ₹249 वाला पुराना प्लान दोबारा एक्टिव कर दिया है, लेकिन यह सिर्फ ऑफलाइन रिचार्ज के जरिए मिलेगा. यानी अगर आप Jio स्टोर या किसी मोबाइल दुकान से रिचार्ज करवाते हैं, तो ऑनलाइन के मुकाबले लगभग ₹50 तक सस्ता पड़ेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह प्लान दिखाई नहीं देगा, जिससे कई यूजर्स को इसकी जानकारी तक नहीं है.
कहां मिलेगा यह प्लान?
Jio ने ₹249 पैक को केवल रिटेल चैनल के लिए रखा है. कंपनी के ऐप या वेबसाइट पर यह अब सूची में नहीं दिखता. लेकिन Jio स्टोर या किसी अधिकृत मोबाइल रिचार्ज दुकान पर यह पैक तुरंत एक्टिव कराया जा सकता है. इस पैक में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है. वैधता 28 दिन की है.
ऑनलाइन से गायब क्यों है ₹249 वाला पैक?
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने अपने रिचार्ज पोर्टल से Daily 1GB सेक्शन हटा दिया है. यही वजह है कि यह पैक लिस्ट में नहीं दिखता. हालांकि, सर्च बार में ₹249 या ₹209 टाइप करने पर दोनों प्लान फिलहाल एक्टिव दिखाई देते हैं. ₹209 वाला प्लान (22 दिन, 1GB/Day) पहले बंद किया गया था, लेकिन अब सर्च रिजल्ट में दिखने लगा है.
इसे भी पढ़ें-5G-6G टेक्नोलॉजी में भारत की छलांग, एआई और डिजिटल इकोनॉमी पर रहा फोकस
कहां से हो रही है बचत?
Jio ऐप पर इस समय ₹299 वाला रिचार्ज उपलब्ध है, जिसमें रोज 1.5GB डेटा और 28 दिन की वैधता दी गई है. जबकि ₹249 ऑफलाइन पैक में डेटा 1GB प्रतिदिन है. यानी जो यूजर हल्का डेटा इस्तेमाल करते हैं, वे ऑफलाइन रिचार्ज करवाकर ₹50 बचा सकते हैं.
Airtel और Vi ने क्या किया?
Airtel ने ₹249 वाले सभी बेसिक प्लान बंद कर दिए हैं और अब उसके प्रीपेड पैक ₹299 से शुरू होते हैं. Vodafone Idea (Vi) अभी भी ₹239 का विकल्प दे रहा है, जिसमें 1GB प्रतिदिन डेटा और 28 दिन की वैधता मौजूद है. इससे साफ है कि कंपनियां धीरे-धीरे लो-कॉस्ट पैक्स हटाकर यूजर्स को महंगे डाटा प्लान्स की ओर धकेल रही हैं.
इसे भी पढ़ें-Samsung Galaxy S24 5G आधे दाम पर, जानें ऑफर और कीमत
क्यों घट रही हैं सस्ती योजनाएं?
टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों के मुताबिक, कंपनियां अब ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं. जब ग्राहक सस्ते पैक्स छोड़कर महंगे रिचार्ज लेंगे, तो कंपनियों की आमदनी और लाभ (EBITDA) दोनों बढ़ेंगे. TRAI ने भी इसमें दखल नहीं दिया है, क्योंकि कंपनियों को अपनी प्लानिंग बदलने की अनुमति है.
आगे क्या उम्मीद की जाए?
विशेषज्ञ मानते हैं कि 2026 तक टेलीकॉम कंपनियां और भी बेसिक पैक महंगे कर सकती हैं. फिलहाल 5G के लिए कोई सस्ता प्रीपेड प्लान नहीं आया है, जिससे कम बजट वाले यूजर्स पर डेटा खर्च और बढ़ने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. रिचार्ज से पहले Jio की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत स्टोर पर जाकर प्लान की पुष्टि करना उचित रहेगा. कीमतों और शर्तों में बदलाव के लिए HelloCities24 जिम्मेदार नहीं होगा.
FAQs – Jio ₹249 प्लान से जुड़े सवाल
- क्या ₹249 प्लान अभी भी एक्टिव है?
हां, लेकिन केवल ऑफलाइन रिचार्ज के जरिए. - Jio ऐप पर यह क्यों नहीं दिख रहा?
कंपनी ने इसे ऑनलाइन पोर्टल से हटा दिया है. - ₹249 और ₹299 में क्या अंतर है?
₹249 में 1GB/Day और ₹299 में 1.5GB/Day डेटा मिलता है. - क्या Airtel और Vi में सस्ता विकल्प है?
Airtel का बेसिक प्लान ₹299 से शुरू होता है, जबकि Vi ₹239 वाला पैक दे रहा है.
इसे भी पढ़ें-
iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं
Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव