Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने रविवार को सीटों का बंटवारा कर दिया. बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं, जबकि लोजपा को 29 और हम व आरएलएम को 6-6 सीटें दी गई हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब आएगी और कौन-कौन शामिल होंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान
सूत्र बता रहे हैं कि सोमवार को पटना में सभी बड़े नेता एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शाम करीब 4 बजे यह कार्यक्रम आयोजित होगा और उसके तुरंत बाद उम्मीदवारों के नामों का एलान हो जाएगा. पार्टी की रणनीति साफ है कि पहले सबकुछ पक्का कर लिया जाए और नामों की घोषणा में कोई देरी न हो.
पीएम मोदी कर सकते हैं बड़ा फैसला
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में आचार संहिता का उल्लंघन, हवाई अड्डा की दीवार पर लिखे नारे पर कांग्रेस के अज्ञात कार्यकर्ता पर एफआइआर
कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. पार्टी उन नेताओं की टिकट बदल सकती है, जिनकी उम्र 75 साल पार कर चुकी है या जिन्होंने कई बार चुनाव हार चुके हैं. बीजेपी की तरफ से नाम पहले ही तय हो चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कहा था कि लिस्ट तैयार है, बस केंद्रीय समिति और पीएम की मंजूरी बाकी है.
बिहार की राजनीति में अब प्रत्याशियों के नाम का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि कल शाम तक पहली लिस्ट सार्वजनिक हो जाएगी और फिर हर कोई देख पाएगा कि चुनावी मैदान में कौन-कौन उतरेगा.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में कल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत, सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां पूरी
भागलपुर के पीरपैंती में चुनाव तैयारियों की अंतिम समीक्षा, अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश