Bhagalpur News : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में रविवार को चुनावी तैयारियों की अंतिम समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने की, जिसमें सभी सेक्टर पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक और पंचायत सचिव मौजूद रहे.
बैठक में मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से वेबकास्टिंग कराने, सभी बूथों पर एएमएफ (Assured Minimum Facilities) यानी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने और पहुंच मार्गों को दुरुस्त बनाए रखने पर विशेष चर्चा हुई. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मतदाता को निर्धारित समय सीमा में वोटर सूचना पर्ची (Voter Information Slip) उपलब्ध कराई जाए.
इसके अलावा, स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने सभी को चेतावनी दी कि निर्वाचन से संबंधित प्रतिवेदन समय पर भेजे जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में कल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत, सभी विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां पूरी