Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में सीटों के बंटवारे को लेकर सियासी खींचतान तेज हो गयी है. एनडीए में दो दिनों की लंबी मशक्कत के बाद जहां चिराग पासवान को मनाया गया, वहीं अब जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के तेवर सख्त हैं. दिल्ली में शनिवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक करीब आठ घंटे चली, जिसमें बिहार की लगभग 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी, जबकि कुछ सीटों पर बातचीत अधूरी रह गयी.
मांझी और कुशवाहा की नाराजगी बरकरार
जेपी नड्डा के आवास पर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की अलग-अलग बैठकें हुईं, लेकिन सहमति नहीं बन सकी. मांझी करीब 30 मिनट और कुशवाहा डेढ़ घंटे तक बीजेपी नेताओं से चर्चा करते रहे. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने मांझी को 7 सीटों का प्रस्ताव दिया है, जबकि वे 10 सीटों की मांग पर अड़े हैं. कुशवाहा को 4 सीटों की पेशकश की गयी है, लेकिन वे 7 सीटों की मांग कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने आज के भीतर निर्णय का संकेत दिया है.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, अमित शाह संग फोटो शेयर कर किया बड़ा ऐलान
भाजपा और जदयू में उम्मीदवारों की लिस्ट पर फाइनल दौर
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक रविवार शाम 6:30 बजे पार्टी मुख्यालय में होगी, जिसमें बाकी सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे. उधर, जदयू की ओर से भी कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन चुकी है. सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार अब तक 30 सीटों पर हरी झंडी दे चुके हैं. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और सांसद ललन सिंह रविवार को दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देंगे.
महागठबंधन में भी खींचतान जारी
उधर, महागठबंधन के भीतर भी सीट बंटवारे को लेकर असंतोष है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और वाम दलों को हिस्सेदारी पर आपत्ति है. हालांकि, राजद का दावा है कि ज्यादातर सीटों पर सहमति बन चुकी है. कांग्रेस को 50 से 55 सीट देने पर बातचीत अंतिम चरण में है. तेजस्वी यादव इस समय दिल्ली में हैं, जहां उनकी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात होनी है. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने पटना में जगदानंद सिंह से मुलाकात कर टिकट वितरण पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें-
बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर