Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र एनडीए (NDA) के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है. सूत्रों के अनुसार, सीटों को लेकर सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गई है और शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है. एनडीए गठबंधन में अब केवल घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई है.
दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक
शनिवार सुबह दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बिहार बीजेपी के शीर्ष नेता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की अंतिम रूपरेखा पर सहमति बन जाएगी.
JDU और BJP के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय
इसे भी पढ़ें-बिहार-झारखंड समेत 8 राज्यों में चुनाव; 8.5 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी तैनाती
सूत्रों की मानें तो जेडीयू (JDU) को 102 और बीजेपी (BJP) को 101 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम (RLM) को उनके प्रभाव वाले इलाकों में सीमित लेकिन सम्मानजनक हिस्सेदारी दी जाएगी. इस बार सीट बंटवारे की प्रक्रिया का नेतृत्व बीजेपी ने किया है, जबकि जेडीयू ने चर्चा की ज़िम्मेदारी पूरी तरह भाजपा पर छोड़ी थी.
जदयू के छह विधायकों के टिकट पर संकट
जेडीयू के छह वर्तमान विधायकों के टिकट इस बार काटे जाने की संभावना जताई जा रही है. इनमें से दो विधायक पहले ही पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल हो चुके हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिन विधायकों को टिकट से वंचित किया जा सकता है, उनकी गतिविधियां पार्टी अनुशासन के विपरीत पाई गई थीं.
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू नेताओं की बैठक
गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें उम्मीदवारों के चयन और उनकी जीत की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. पिछले चुनाव में जदयू को 115 सीटें मिली थीं, जिनमें से सात सीटें ‘हम’ पार्टी को दी गई थीं. इस बार पार्टी ने प्रदर्शन और जनसंपर्क के आधार पर प्रत्याशियों के चयन की रणनीति अपनाने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें-
मेष से मीन तक आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें 7 अक्टूबर का राशिफल
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन