Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी में नये कैडेटों के चयन की प्रक्रिया आरंभ हुई. कुल 200 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 111 ने नामांकन के लिए उपस्थिति दर्ज करायी. प्रारंभिक शारीरिक परीक्षण में 40 छात्र और 40 छात्राएं अगले चरण के लिए योग्य घोषित किये गये. बाकी अभ्यर्थियों की जांच 13 अक्टूबर को होगी.
चयन प्रक्रिया की निगरानी 3-झारखंड बटालियन एनसीसी के सूबेदार अजय कुमार सिंह, नायब सूबेदार शमशीर हुसैन और कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ अवध बिहारी महतो ने की.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि एनसीसी केवल अनुशासन नहीं सिखाती, बल्कि नेतृत्व और जिम्मेदारी का भाव भी विकसित करती है.
कार्यक्रम के संचालन में सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह और अन्य सीनियर कैडेटों ने सक्रिय भूमिका निभायी. डॉ महतो ने नए अभ्यर्थियों से अनुशासन, निष्ठा और एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
जेपीएससी सिविल सेवा के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति को तरसे
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा में चयनित 342 अभ्यर्थी अब भी नियुक्ति की प्रतीक्षा में हैं. परिणाम जारी हुए ढाई महीने बीत चुके हैं, पर ज्वाइनिंग तिथि तय नहीं की गयी है. चयनित उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा प्रक्रिया पहले ही काफी विलंबित रही है — मुख्य परीक्षा का परिणाम आने में ही एक वर्ष से अधिक समय लगा.
अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद भी नियुक्ति पत्र न मिलने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है. उनका कहना है कि आयोग को शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा समाप्त करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा