Bhagalpur News : नगर निगम की जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा में फैली अव्यवस्था और दलालों की बढ़ती सक्रियता को लेकर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने अचानक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही शाखा के कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई.
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने शाखा के अभिलेखों और कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की. जांच के क्रम में उन्हें प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में गड़बड़ी और दलाली के कई मामले सामने आए. बताया गया कि कुछ कर्मी बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर इस काम में संलिप्त थे. आयुक्त को लगभग एक दर्जन कर्मियों के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हुई थीं.
इसे भी पढ़ें-बिहार में 1907 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख जानें
इस पर शुभम कुमार ने चेतावनी दी कि शाखा प्रभारी और अधिकृत कर्मचारियों के अलावा यदि कोई अन्य व्यक्ति शाखा परिसर में पाया गया, तो उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान एक चालक की लापरवाही की बात भी सामने आई, जिस पर आयुक्त ने उसे रात आठ बजे तक ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया.
उन्होंने यह भी व्यवस्था लागू की कि अब जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन शाखा में सीधे स्वीकार नहीं किए जाएंगे. सभी आवेदन नगर निगम के आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ही जमा होंगे.
सूत्रों के अनुसार, आयुक्त पिछले दो दिनों से दलालों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. उनकी इस सख्ती से कर्मचारियों में हड़कंप है, जबकि नागरिकों को उम्मीद है कि अब प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया पारदर्शी और तेज होगी.
इसे भी पढ़ें-
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा