UGC NET December 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलो बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2025
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हुए हैं और 7 नवंबर 2025 तक चलेंगे. हालांकि, फिलहाल परीक्षा की सटीक तिथि की घोषणा नहीं हुई है. एनटीए कैलेंडर के मुताबिक, परीक्षा नवंबर के चौथे सप्ताह या दिसंबर की शुरुआत में आयोजित की जा सकती है.
📢 Public Notice (07 Oct 2025)
— National Testing Agency (@NTA_Exams) October 7, 2025
Online registration for UGC–NET December 2025 is now open!
🗓️ Apply: 7 Oct – 7 Nov 2025 (upto 11:50 PM)
💻 Mode: Online only at https://t.co/roExIJGkUd
📞 Helpline: 011-40759000 / 69227700 | ✉️ [email protected]
UGC NET Registration 2025: ऐसे करें आवेदन
इसे भी पढ़ें-झारखंड के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए तोहफा, मुफ्त मिलेगी NEET और JEE की कोचिंग
- सबसे पहले ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर New Updates सेक्शन में “Online Registration for UGC-NET December 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- फाइनल सबमिशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
Online registration for UGC–NET December 2025 यहां डायरेक्ट अप्लाई करें.
UGC NET Eligibility: आवेदन के लिए योग्यता
इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की हो. अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 55% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दी गई है.
UGC NET Application Fee 2025: शुल्क विवरण
- सामान्य वर्ग (General): ₹1150
- ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (OBC/EWS): ₹600
- एससी / एसटी / PwD उम्मीदवार: ₹325
- फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
When UGC NET December 2025: कब होगी परीक्षाएं?
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की तारीख फिलहाल तय नहीं है. हालांकि, एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, परीक्षाएं नवंबर के चौथ हफ्ते या दिसंबर महीने में हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन