Avinash Kumar New Chief Secretary of Jharkhand: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मंगलवार 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति ले ली. उनकी जगह वरिष्ठ IAS अधिकारी अविनाश कुमार ने नये मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रालय परिसर में अलका तिवारी को भावपूर्ण विदाई दी और उनके योगदान की सराहना की.
हेमंत सोरेन ने किया अलका तिवारी के कार्यकाल का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलका तिवारी ने अपने पूरे कार्यकाल में बेहतरीन प्रशासनिक दक्षता का प्रदर्शन किया. उनकी निष्ठा और कार्यकुशलता से राज्य की कई महत्वपूर्ण योजनाएं व नीतियां जमीन पर उतारने में मदद मिली. हेमंत सोरेन ने कहा कि तिवारी ने राज्य प्रशासन को नई दिशा दी और पारदर्शिता व परंपराओं को और मजबूत किया. उन्होंने आशा जताई कि आगे भी तिवारी अपने अनुभव से समाज को लाभ पहुंचाती रहेंगी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
नये मुख्य सचिव अविनाश कुमार को मिली शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि अविनाश कुमार के अनुभव, दूरदर्शिता और कार्यकुशलता से प्रशासन को और मजबूती मिलेगी तथा सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी.
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नव नियुक्त विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-
पति बनाता रहा वीडियो, उकसावे पर पत्नी ने लगा ली फांसी — भागलपुर में छाया मातम
बिहार के भागलपुर में 24 सितंबर तक शस्त्र सत्यापन कराना अनिवार्य, नहीं तो लाइसेंस निलंबित
विधानसभा चुनाव से पहले DM एक्टिव, 2 महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण