US Pak Relations : अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में हाल के दिनों में तेजी से गर्माहट आई है. वॉशिंगटन को खुश करने की कवायद में पाकिस्तान की सरकार और सेना, दोनों पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के अमेरिका दौरे के बाद अब इस रिश्ते को “आर्थिक मोर्चे” पर मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है.
पाकिस्तानी चैनल डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों ने रेयर अर्थ मिनरल (Rare Earth Minerals) के निर्यात से जुड़ी साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है. डील पक्की करने के लिए पाकिस्तान ने इन मिनरल्स के सैंपल के रूप में पहली खेप जहाज के जरिए अमेरिका रवाना की है.
इसे भी पढ़ें-पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
अमेरिकी निवेश का वादा
सितंबर में यूएस स्ट्रैटजिक मेटल्स (USSM) ने पाकिस्तान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे. इस करार के तहत अमेरिका की कंपनी पाकिस्तान में रेयर अर्थ मिनरल्स के विकास और प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट्स में करीब 500 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.
पाकिस्तान की मंशा क्या है?
रेयर अर्थ मिनरल्स रक्षा, टेक्नोलॉजी और औद्योगिक उत्पादन के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं. पाकिस्तान अब इस क्षेत्र में वैश्विक सप्लाई चेन का हिस्सा बनने की कोशिश में है, जिसके लिए वह अमेरिका को एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में साथ जोड़ना चाहता है.
पहली खेप में क्या है?
अमेरिका को भेजी गई पहली खेप फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गेनाइजेशन (FWO) द्वारा तैयार की गई है. इस कंसाइनमेंट में एंटीमनी, कॉपर कंक्रीट, नियोडिमियम और प्रेजोडिमियम जैसे महत्वपूर्ण रेयर अर्थ मिनरल्स शामिल हैं. USSM ने इस डिलीवरी को “अमेरिका-पाकिस्तान रणनीतिक साझेदारी में ऐतिहासिक कदम” बताया है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन