Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र स्थित सुरजन पकड़ी गांव में सोमवार को करेंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान वार्ड संख्या-9 निवासी रामवृक्ष भगत के पुत्र रामबली भगत (67) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रामबली भगत अपनी पत्नी के साथ खेत में बकरी चराने गए थे. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तार पास के पेड़ से टकरा गई, जिससे करंट प्रवाहित हो गया. उसकी चपेट में आने से रामबली भगत की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय पुलिस दल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं, साहेबगंज प्रखंड के बसंतपुर चैनपुर पंचायत के मधुबनी गांव में रविवार की रात करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रभु पंडित के पुत्र वीरेंद्र कुमार (26) के रूप में हुई है. बताया गया कि वह बिजली मिस्त्री था और घर में खराब पंखे की मरम्मत कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. अविवाहित युवक की मौत से परिजनों में मातम छा गया. राजद नेता पृथ्वीनाथ राय ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार, जितेंद्र राम, पारस पासवान, डॉ. अमोद और श्रीनिवास सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर