Bihar Election Update: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होने वाला है. चुनाव आयोग (ECI) पटना से तैयारियों का जायजा लेकर वापस दिल्ली लौट चुका है और सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. इस बार कुछ पार्टियों ने दो चरणों में चुनाव कराने की मांग की है, ताकि मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण हो सके.
AAP ने पेश की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी (AAP) के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने सोमवार को 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. यह घोषणा स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में की गई.
प्रत्याशियों और उनके निर्वाचन क्षेत्र—
Bihar Election Update : चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें pic.twitter.com/n8uRw7xZVA
— HelloCities24 (@Hc24News) October 6, 2025
- डॉ. मीरा सिंह — बेगूसराय
- योगी चौपाल — कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)
- अमित कुमार सिंह — तरैया (सारण)
- भानु भारतीय — कसबा (पूर्णिया)
- शुभदा यादव — बेनीपट्टी (मधुबनी)
- अरुण कुमार रजक — फुलवारीशरीफ (पटना)
- डॉ. पंकज कुमार — बांकीपुर (पटना)
- अशरफ आलम — किशनगंज
- अखिलेश नारायण ठा — परिहार (सीतामढ़ी)
- अशोक कुमार सिंह — गोविंदगंज (मोतिहारी)
- पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह — बक्सर
कार्यकाल और चुनाव की समयसीमा
इसे भी पढ़ें-आज शाम होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार विधानसभा का 243 सदस्यीय कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. राजनीतिक दलों ने आग्रह किया है कि छठ पर्व के बाद चुनाव कराया जाए, ताकि त्योहार में घर लौटे मतदाता भी मतदान में भाग ले सकें.
पिछले चुनाव की समीक्षा
2020 के विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. इस बार कुछ दल एक चरण में मतदान की वकालत कर रहे हैं, लेकिन अंतिम निर्णय चुनाव आयोग का ही होगा.
मुख्य मुकाबला और नए खिलाड़ी
मुख्य राजनीतिक लड़ाई NDA और महागठबंधन के बीच दिखाई दे रही है. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी राज्य की राजनीति में नई ताकत के रूप में उभर रही है.
पिछले चुनाव में सीट बंटवारा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 125 सीटें मिली थीं और बहुमत हासिल हुआ था, जबकि महागठबंधन ने 110 सीटें जीती थीं. राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी.
इसे भी पढ़ें-
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन