NEET UG 2025 Counseling : मेडिकल में दाखिला चाहने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी है. अब छात्र 6 और 7 अक्टूबर तक अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुनकर सीट लॉक कर सकते हैं. इस राउंड में देशभर की MBBS और BDS सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
एमसीसी ने बढ़ाई समय सीमा
काउंसलिंग के तीसरे चरण में सीटों के पुनर्गठन के बाद चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. छात्रों को इस बार नई जोड़ी गई सीटों पर अपनी प्राथमिकता दर्ज करने का मौका मिला है. इस चरण में कुल 15,796 MBBS सीटें शामिल हैं, जिनमें 4,821 एक्सप्लिसिट वैकेंसी और 10,737 वर्चुअल वैकेंसी की सीटें जोड़ी गई हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां जानें —
- सीट अलॉटमेंट: 8 अक्टूबर 2025
- कॉलेज रिपोर्टिंग: 9 से 17 अक्टूबर 2025
- डेटा वेरिफिकेशन: 18 और 19 अक्टूबर 2025
एमसीसी ने सभी उम्मीदवारों से कहा है कि वे नियमित रूप से mcc.nic.in पर लॉगिन करें, क्योंकि अभी कुछ और सीटें भी जोड़ी जा सकती हैं.
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग कैसे करें —
उम्मीदवारों को सबसे पहले mcc.nic.in वेबसाइट पर जाकर UG Medical Counseling 2025 Registration लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर लॉगिन करें. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें, फीस का ऑनलाइन भुगतान करें और अपनी पसंद की सीटें चुनकर उन्हें लॉक कर दें.
रजिस्ट्रेशन फीस का नियम
इसे भी पढ़ें-99 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी PET/PST के लिए चुने गए, देखें लिस्ट
डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को ₹5,000 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा. यदि कोई छात्र ऑल इंडिया कोटा और डीम्ड यूनिवर्सिटी दोनों काउंसलिंग्स में भाग लेना चाहता है, तो उसे भी यही शुल्क जमा करना होगा.
NEET UG Counseling 2025: च्वाइस फिलिंग प्रोसेस क्या है?
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- UG Medical Counseling 2025 New Registration लिंक पर क्लिक करें.
- अपना NEET UG 2025 रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.
- लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन पेमेंट से जमा करें.
- अंत में अपनी पसंद की सीटें भरें और लॉक करें.
कॉलेज अलॉटमेंट की प्रक्रिया
काउंसलिंग के बाद छात्रों को उनकी रैंक, श्रेणी, सीट की उपलब्धता और चॉइस फिलिंग के आधार पर कॉलेज आवंटित किया जाता है. आवंटन के बाद उन्हें तय तिथि के भीतर कॉलेज जाकर रिपोर्टिंग और दस्तावेज़ सत्यापन पूरा करना होता है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प
एमसीसी और राज्यों द्वारा आयोजित यह प्रक्रिया दो तरीकों से की जाती है — ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन सिस्टम में उम्मीदवार पूरी प्रक्रिया वेबसाइट से पूरी करते हैं, जबकि ऑफलाइन काउंसलिंग में उन्हें निर्धारित केंद्रों पर उपस्थित होना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें-
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन