Bihar Voter List: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब तेज हो गई हैं. इस बीच मतदाता सूची से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. राज्य निर्वाचन विभाग ने घोषणा की है कि वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन आज किया जाएगा. यदि किसी नागरिक का नाम इस सूची में नहीं है, तो वे अब भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
इसके लिए इच्छुक मतदाताओं को फॉर्म-6 भरकर अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को जमा करना होगा. यह प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रखी गई है. लोग चाहें तो ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी या फिर ऑफलाइन आवेदन देकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.
क्या कहते हैं आयोग के दिशा-निर्देश?
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि नामांकन की अंतिम तिथि से आठ दिन पहले तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन जमा करने के बाद सात दिनों तक उसे नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक किया जाएगा ताकि आपत्तियां दर्ज की जा सकें. यदि कोई आपत्ति नहीं आती है तो आठवें दिन नाम को मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति मतदान का पात्र बन जाएगा.
तीन लाख लोगों को नोटिस भेजा गया
निर्वाचन विभाग ने जानकारी दी है कि लगभग तीन लाख मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने की वजह से नोटिस जारी किए गए हैं. इन लोगों को निर्धारित समयसीमा में दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके नाम अंतिम सूची से हटा दिए जाएंगे.
किसका कटेगा नाम?
आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के दौरान मृतक, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम स्वतः हटा दिए जाएंगे. इसका उद्देश्य सूची को सटीक और निष्पक्ष बनाना है ताकि चुनाव पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके.
लोगों का मानना है कि यह कदम उन मतदाताओं के लिए राहत लेकर आया है जिनका नाम अब तक किसी कारणवश दर्ज नहीं हो पाया था. आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों को मिली 21वीं किस्त, बाकी राज्यों में कब आएंगे पैसे?
सुपरस्टार Mohanlal को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई; बोले– प्रतिभा के प्रतीक
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित
आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?
सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई
नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट