Bhagalpur News : शहर के चौक-चौराहों और सरकारी परिसरों की सूरत बदलने की तैयारी शुरू हो गई है. नगर निगम ने शनिवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई. इसमें घंटाघर और आसपास के क्षेत्र में दुकानों के निर्माण से लेकर तिरंगा लाइट लगाने और प्रतिमाओं के सौंदर्यीकरण तक के काम शामिल हैं.
बैठक में तय हुआ कि वीर कुंवर सिंह चौक और स्टेशन चौक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के पास वेलकम और सजावटी कार्य कराया जाएगा. वहीं घंटाघर, त्रिमूर्ति चौक, तिलकामांझी चौक और चंपापुल समेत कई जगहों पर आकर्षक तिरंगा लाइट लगाई जाएगी. इसके अलावा घंटाघर क्षेत्र में दुकानों का भी निर्माण कराया जाएगा.
दीवारों पर दिखेगी मंजूषा कला
जिला समाहरणालय और उसके आसपास के सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर मंजूषा चित्रकारी कराई जाएगी. इसके लिए स्थानीय कला को बढ़ावा देने के मकसद से 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने की योजना है. निगम परिसर में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का भी सौंदर्यीकरण होगा. बैठक में डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त शुभम कुमार, नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव, समिति के सदस्य और निगम अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-दशहरा से पहले मुंगेर में झड़प; दो समुदाय आपस में भिड़े, स्थिति पर पुलिस का नियंत्रण
सड़कों और नालों पर भी फोकस
निगम ने शहर की आधारभूत संरचना पर भी खास ध्यान देने का फैसला किया है. 73 स्थानों पर सड़क, नाला और प्याऊ निर्माण की योजना को स्वीकृति दी गई है. इन कार्यों पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे. प्रस्तावित योजनाओं की लागत 3.64 लाख से 27 लाख रुपये तक है.
त्योहारों पर सफाई और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, पूजा समिति होंगे पुरस्कृत
बैठक में पर्व-त्योहारों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई. दुर्गापूजा के दौरान साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, विसर्जन व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया. तय हुआ कि पूजा समितियों की रैंकिंग होगी और मानकों पर खरा उतरने वाली शीर्ष तीन समितियों को निगम पुरस्कृत करेगा. सप्तमी और अष्टमी को मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त पंडालों का निरीक्षण करेंगे.
साथ ही आदेश दिया गया कि नवमी से लेकर विसर्जन तक कचरा ट्रांसफर स्टेशनों से लिगेसी वेस्ट पूरी तरह हटाया जाए. विसर्जन मार्गों पर पानी के टैंकर और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को निर्देश मिला कि दो दिनों के भीतर नाला उड़ाही का काम पूरा हो.
पुलिस-निगम में तालमेल से होगी ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था
त्योहारों के दौरान भीड़ और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग के साथ समन्वय किया जाएगा. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने साफ कहा कि दुर्गापूजा की तैयारियों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि साफ-सफाई और अनुशासन में सहयोग दें.
नयी योजनाओं से दूर होगी असमानता
कुछ पार्षदों ने योजनाओं के बंटवारे में असमानता की शिकायत की थी. इस पर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बैठक में 8.73 करोड़ रुपये की 73 नयी योजनाओं का प्रस्ताव रखा. इनमें खासतौर पर उन वार्डों को प्राथमिकता दी गई, जहां पहले कम काम हुए थे. समिति ने इसे भी मंजूरी दे दी और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें-
नीतीश कुमार ने भागलपुर को दी 301 करोड़ की सौगात, हर छत पर सोलर लगाने का वादा
भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव, तनाव का माहौल