Bihar News : दुर्गा पूजा को लेकर जिला शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को समीक्षा भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की, जबकि वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत सहित प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी तथा विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
बैठक में रखे गए मुद्दे
बैठक के दौरान पूजा महासमिति, काली बड़ी पूजा समिति, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं अन्य समितियों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखीं. इनमें प्रमुख रूप से –
- सड़कों की मरम्मती व सफाई.
- गांगटा पोखर की सफाई.
- विसर्जन घाटों पर प्रकाश व्यवस्था व बैरिकेडिंग.
- ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने.
- पंडालों में पर्याप्त महिला पुलिस बल की तैनाती.
- असामाजिक तत्वों पर निगरानी.
डीएम के निर्देश
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि प्रशासन हर बिंदु पर गंभीरता से कार्रवाई करेगा. नगर निगम को निर्देश दिया गया कि पूजा समितियों के सहयोग से ब्लीचिंग पाउडर व चुना का छिड़काव कराया जाए तथा रात्रि में कचरा उठाव सुनिश्चित हो.
उन्होंने समितियों से अपील की कि –
- सड़क के दोनों ओर ठेला/खोमचा न लगने दें.
- चिमकी लाइट कम से कम 16 फीट ऊंचाई पर लगवाएं.
- बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और मैप के अनुसार पंडाल निर्माण करें.
- पंडाल में वॉलेंटियर्स की ड्यूटी बैज के साथ लगाई जाए तथा रात में प्रतिमा के पास 2-3 वॉलेंटियर मौजूद रहें.
एसएसपी के निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने स्पष्ट किया कि –
- डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
- केवल लाइसेंसधारी जुलूसों को अनुमति होगी.
- ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कई जगह वन-वे रूट लागू किया जाएगा.
- पंडालों में बालू व पानी की व्यवस्था रहे ताकि आग लगने पर तुरंत काबू पाया जा सके.
- प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग दरवाजे बनाए जाएं.
- उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी घटना की सूचना प्रशासन को तुरंत दी जाए, विलंब होने पर छोटी घटना भी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है.
अन्य निर्देश
उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि –
- रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद करना अनिवार्य होगा.
- प्रतिमा की ऊंचाई निर्धारित मानक से अधिक न हो ताकि विसर्जन में परेशानी न आए.
बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, संबंधित विभागों के अधिकारी और जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
नीतीश कुमार ने भागलपुर को दी 301 करोड़ की सौगात, हर छत पर सोलर लगाने का वादा
भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव, तनाव का माहौल