32.1 C
Delhi
Thursday, September 25, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News : नीतीश कुमार ने भागलपुर को दी 301 करोड़ की सौगात, हर छत पर सोलर लगाने का वादा

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के कहलगांव में 301 करोड़ की 59 योजनाओं का शिलान्यास किया और दिवंगत नेता सदानंद सिंह को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, रोजगार और सड़क परियोजनाओं पर जोर देते हुए नीतीश ने चुनावी तेवर में जनता को संबोधित किया.

- Advertisement -

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को कहलगांव प्रखंड के धुआबे पहुंचे, जहां उन्होंने 301 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 59 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसी मौके पर उन्होंने पूर्व विधायक स्व. सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया और वादा किया कि अगली बार मौका मिला तो राज्य की हर छत पर सौर ऊर्जा लगाई जाएगी.

कानून-व्यवस्था और विकास पर जोर

सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद बिहार में कानून-व्यवस्था की तस्वीर बदली है. पुलिस बल की संख्या बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया. उन्होंने कहा, “पहले लोग शाम ढलते ही घर से निकलने से कतराते थे, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं.”

मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़े बदलाव किए गए. शिक्षकों की बहाली, अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के विकास के साथ आठ लाख युवाओं को रोजगार देने की उपलब्धि उनकी सरकार ने हासिल की है.

केंद्र से मिल रहा है भरपूर सहयोग

नीतीश ने सड़क निर्माण को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिनाया. उनके अनुसार अब बिहार के किसी भी हिस्से से पटना पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है और इस समय को और कम करने पर काम चल रहा है. भागलपुर जिले की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय वे गलत लोगों के साथ चले गए थे, लेकिन अब डबल इंजन सरकार है और केंद्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Bihar News : नीतीश कुमार ने भागलपुर को दी 301 करोड़ की सौगात, हर छत पर सोलर लगाने का वादा CM Nitish Kumar 02
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी

महिला सशक्तीकरण पर ऐलान

नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में 50% और सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण महिलाओं को दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने महिला रोजगार योजना की घोषणा की. योजना के तहत पात्र महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे और बेहतर काम करने पर यह राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव, तनाव का माहौल

भाषण में चुनावी रंग

मुख्यमंत्री का पूरा संबोधन चुनावी तेवर में रहा. उन्होंने सीधे किसी पर हमला नहीं बोला, लेकिन पुराने गठबंधन का जिक्र करते हुए यह संकेत दिया कि अब उनकी नीति और दिशा स्पष्ट है.

मंच पर एनडीए नेताओं की मौजूदगी

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक पवन यादव, गोपाल मंडल, ललन पासवान, ललित मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह और सुभानंद मुकेश समेत एनडीए के कई नेता मंच पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-बिजली इंजीनियर के पास मॉल, फ्लैट और अकूत दौलत, EOU भी हैरान

सदानंद सिंह के योगदान को याद किया गया

इस मौके पर दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह को भी याद किया गया. 1943 में जन्मे और 2021 में दिवंगत हुए सिंह ने कहलगांव से नौ बार विधायक चुने जाने का रिकॉर्ड बनाया. वे आठ बार कांग्रेस और एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी रहे.

दो बार मंत्री, दो बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दो बार कांग्रेस विधायक दल के नेता रहे सिंह ने 2000 से 2005 तक विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए अपनी कार्यशैली से अलग पहचान बनाई. कहलगांव में पावर ग्रिड और ऊर्जा परियोजनाओं की नींव रखकर उन्होंने क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी. अपने करिश्माई व्यक्तित्व और सर्वसम्मानित छवि के कारण वे आज भी लोगों की यादों में जिंदा हैं.

इसे भी पढ़ें-

आयोग ने उम्मीदवारों के लिए नई एडवाइजरी जारी, धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त रोक

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
94 %
0kmh
75 %
Thu
31 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
35 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

×