29.1 C
Delhi
Wednesday, September 24, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

इंडिया 6G युग की ओर; दिल्ली में होगी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, जुटेंगे दुनिया के दिग्गज

IMC 2025: भारत 6G तकनीक की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है. 9-10 अक्टूबर को नई दिल्ली में भारत 6G संगोष्ठी का आयोजन होगा, जहां वैश्विक विशेषज्ञ जुटेंगे.

- Advertisement -

IMC 2025: भारत तेजी से डिजिटल क्रांति की ओर कदम बढ़ा रहा है और अब उसकी नज़र 6जी तकनीक पर है. इसी दिशा में नई दिल्ली 9 और 10 अक्टूबर को एक बड़े आयोजन की मेजबानी करेगा. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) और भारत 6जी अलायंस की साझेदारी से होने वाली यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय भारत 6जी संगोष्ठी देश की तकनीकी क्षमता और भविष्य की रणनीति को दुनिया के सामने पेश करेगी. इस मंच पर भारत की भूमिका, उसकी बढ़ती ताकत और वैश्विक सहयोग पर गहन चर्चा होगी.

संचार मंत्री करेंगे संगोष्ठी का उद्घाटन

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. उनके साथ संचार और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर, दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद भी मंच साझा करेंगे. यह संगोष्ठी इस बात का प्रतीक होगी कि सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत एक साथ मिलकर भविष्य की तकनीकी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-चुनावी साल में नीतीश की बड़ी सौगात, कैमूर को 980 करोड़ की 178 परियोजनाएं

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की तकनीकी ताकत

इस बार का आयोजन और भी खास रहेगा क्योंकि इसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, स्वीडन, फिनलैंड, स्कॉटलैंड, यूरोप और ब्रिटेन जैसे 8 देशों के विशेषज्ञ भाग लेंगे. भारत की ओर से अग्रणी वैज्ञानिक, आईटी कंपनियों के प्रमुख और नीति निर्माता मौजूद रहेंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 70 से अधिक वक्ता 6जी तकनीक की संभावनाओं, चुनौतियों और उससे जुड़े नवाचारों पर अपनी राय रखेंगे.

दिग्गज टेक कंपनियों की मौजूदगी

संगोष्ठी में एरिक्सन, नोकिया, क्वालकॉम और एनवीडिया जैसी वैश्विक टेक कंपनियां शिरकत करेंगी. इनके अलावा जीएसएमए और एनजीएमएन जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन भी उपस्थित रहेंगे. माना जा रहा है कि इस मंच पर न केवल 6जी तकनीक को लेकर विचार-विमर्श होगा, बल्कि उद्योग और शिक्षा जगत के बीच साझेदारी के नए रास्ते भी खुलेंगे.

होंगे दो अहम समझौते और चार तकनीकी रिपोर्ट जारी

इस आयोजन के दौरान उद्योग, शिक्षा और सरकार के बीच दो ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किए जाएंगे. इसके साथ ही चार तकनीकी रिपोर्ट भी पेश होंगी, जिनमें भारत की 6जी रणनीति और उसके संभावित रोडमैप की झलक दिखाई देगी. विशेषज्ञों का मानना है कि इन रिपोर्टों से आने वाले वर्षों में भारत की डिजिटल नीतियों को दिशा मिलेगी.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का भव्य आयोजन

इसे भी पढ़ें-बिहार में इस शहर का होगा कायाकल्प, सड़कों से लेकर स्मारकों तक होगा नवीनीकरण

भारत में डिजिटल शक्ति को दुनिया के सामने रखने के लिए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा. यह एशिया का सबसे बड़ा टेक प्लेटफॉर्म माना जाता है. आयोजकों के मुताबिक इस बार करीब 150 देशों से 1.5 लाख से अधिक आगंतुक शामिल होंगे. 400 से ज्यादा प्रदर्शनी स्टॉल लगेंगे, जहां अत्याधुनिक तकनीक और डिजिटल समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही 7,000 प्रतिनिधि और 800 से ज्यादा वक्ता इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे.

भारत की 6G रणनीति को मिलेगी गति

विशेषज्ञों का मानना है कि इस संगोष्ठी और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के जरिए भारत यह संदेश देना चाहता है कि वह 5जी के बाद 6जी तकनीक में भी दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. इस दिशा में सरकार, उद्योग और शोध संस्थान मिलकर काम कर रहे हैं ताकि भारत न सिर्फ उपभोक्ता बने, बल्कि भविष्य की तकनीक का निर्माता और निर्यातक भी बन सके.

इसे भी पढ़ें-

कोलकाता में 1986 के बाद रिकॉर्ड बारिश, 10 मौतें, उड़ानें-स्कूल बंद

सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
100 %
0kmh
75 %
Wed
30 °
Thu
36 °
Fri
37 °
Sat
36 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

×