Maurya Mandapam Inauguration : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (PSCL) की महत्त्वाकांक्षी परियोजना मौर्य मंडपम आज 22 सितंबर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों उद्घाटित होगी. करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह केंद्र न सिर्फ आधुनिक तकनीक और पर्यावरण अनुकूल डिज़ाइन का उदाहरण बनेगा बल्कि शहरवासियों को व्यापार, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों का एक ही छत के नीचे प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराएगा.
मौर्य मंडपम की विशेषताएं
मौर्या लोक ए ब्लॉक की छत पर 12 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मल्टीपर्पज हॉल और रूफटॉप बैंक्वेट तैयार किया गया है। इंसुलेटेड रूफ की वजह से यहां तापमान सामान्य से लगभग 10 डिग्री कम रहेगा, जिससे गर्मियों में भी आराम मिलेगा.
मनोरंजन के लिए परिसर में दो स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और छह हजार वर्गफुट का फाइन डाइनिंग रेस्तरां विकसित किया गया है. वहीं, मौर्या लोक बी ब्लॉक की छत पर आठ हजार वर्गफुट में जिम और योगा सेंटर बनाया गया है. स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाली यह सुविधा युवाओं और परिवारों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.
इसके अलावा, मौर्या टावर के 6ठे और 7वें तल पर 24 हजार वर्गफुट क्षेत्र में आधुनिक दफ्तर बनाए गए हैं, जिससे व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी. परिसर के भीतर स्वामी विवेकानंद पार्क का सौंदर्यीकरण और सड़कों-लाइटिंग का विकास भी किया गया है, जिससे पूरे इलाके की भव्यता और बढ़ गई है.
शहर की नई पहचान
यह परियोजना केवल एक इमारत नहीं, बल्कि पटना की नई पहचान है। बहुउद्देशीय हब बनने जा रहा मौर्य मंडपम शहर के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह विज़न राजधानी को आधुनिक शहरी सुविधाओं से सुसज्जित करने की ओर एक और ठोस प्रयास माना जा रहा है.
एक साथ 1300 परियोजनाओं का शिलान्यास
इसी अवसर पर मुख्यमंत्री राज्यभर के 33 जिलों में बुडको की 769.63 करोड़ रुपये की लागत वाली 1300 योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इनमें सड़क और नाला निर्माण, पार्कों का विकास, हाईमास्ट लाइट लगाना और अन्य नागरिक सुविधाओं का विस्तार शामिल है. इन परियोजनाओं से स्वच्छता, सार्वजनिक सुविधाओं और सौंदर्यीकरण में व्यापक सुधार होगा.
स्मार्ट सिटी की दिशा में कदम
पीएससीएल के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि मौर्य मंडपम और अन्य विकास कार्यों से शहरवासियों को बेहतर जीवन गुणवत्ता और पर्यावरण के अनुकूल संरचनाएं मिलेंगी. यह पहल पटना को एक स्मार्ट और टिकाऊ शहर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
इसे भी पढ़ें-
पति बनाता रहा वीडियो, उकसावे पर पत्नी ने लगा ली फांसी — भागलपुर में छाया मातम
नया जीएसटी ढांचा 22 सितंबर से होगा लागू, पीएम मोदी बोले– हर वर्ग को मिलेगी बचत और राहत