Bihar News: भागलपुर जिले के काहलगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली 31 वर्षीय चांदनी देवी ने दिल्ली में अपने पति विद्यानंद राय की मौजूदगी में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला टेबल पर खड़ी होकर फंदा तैयार करती दिख रही है. इस दौरान पास में मौजूद उनके बच्चे जोर-जोर से रो रहे थे.
पति करता रहा उकसावे वाली बातें
वीडियो में साफ नजर आता है कि पति लगातार महिला को भड़काता रहा और कहता है—“सिर्फ फंदा ही बांधोगी या लटककर दिखाओगी?” बच्चों के रोने की आवाज सुनाई पड़ने पर भी उसने डांट दिया और पत्नी को बचाने के बजाय मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करता रहा. महिला कुछ देर पति की तरफ देखती है, आंखों में आंसू हैं और फिर फंदे से लटक जाती है.
लोन विवाद से तनाव
मृतका के भाई राकेश मंडल ने बताया कि पति ने चांदनी देवी के नाम पर माइक्रो फाइनेंस से करीब चार लाख का लोन लिया था. इसी को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. कर्ज चुकाने का दबाव और पति की लगातार धमकियों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.
पुलिस को मिला वीडियो
यह वीडियो 1 मिनट 7 सेकेंड लंबा है, जिसे दिल्ली पुलिस ने आरोपी पति के मोबाइल से बरामद किया है. फुटेज में महिला को पंखे से चादर का फंदा लगाते और पति के उकसाने पर कदम उठाते साफ देखा जा सकता है. मृतका तीन बच्चों की मां थी, जिनमें सबसे छोटा केवल पांच साल का है.
गिरफ्तारी और जांच
दिल्ली पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच जारी है. वहीं, मृतका का परिवार भागलपुर से दिल्ली पहुंच चुका है. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के भागलपुर में 24 सितंबर तक शस्त्र सत्यापन कराना अनिवार्य, नहीं तो लाइसेंस निलंबित
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले DM एक्टिव, 2 महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण