Bhagalpur News : शहर से लगे गोराडीह प्रखंड के जिच्छो पंचायत में जल संकट खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. पीएचइडी पश्चिमी डिवीजन ने जलापूर्ति सुधार योजना पर काम शुरू कर दिया है. इस परियोजना पर करीब 66 लाख रुपये खर्च होंगे. योजना का लाभ वार्ड नंबर 6, 7 और 13 के बाशिंदों को मिलेगा. इनमें चौधरीडीह, बिशनपुर जिच्छो और जिच्छो यादव टोला शामिल हैं, जहां अब पाइपलाइन से सीधा पीने का पानी उपलब्ध कराया जायेगा. अधिकारियों के मुताबिक, परियोजना पूरी होने पर ग्रामीणों की पेयजल समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी.
पाइपलाइन से हर घर तक पहुंचेगा पानी
इस योजना में घर-घर पाइपलाइन बिछाकर पानी की सप्लाई की जाएगी. डिजाइनिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग तक की जिम्मेदारी चुनी हुई ठेका एजेंसी को दी जाएगी. विभाग का कहना है कि परियोजना पूरी होते ही तीनों टोला के लोगों को स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी.
ठेका एजेंसी का चयन अक्टूबर तक
योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए विभाग ने ठेका एजेंसी की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निविदा में भाग लेने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जबकि तकनीकी बिड 4 अक्टूबर को खोली जाएगी. इससे पहले 27 सितंबर को प्री-बिड मीटिंग होगी. विभाग का लक्ष्य है कि अक्टूबर तक एजेंसी का चयन कर कार्य शुरू करा दिया जाए.
छह माह में पूरा होगा काम, 5 साल रखरखाव
चयनित एजेंसी को यह काम हर हाल में छह माह के भीतर पूरा करना होगा. इसके बाद पांच वर्षों तक पानी की आपूर्ति और रखरखाव की जिम्मेदारी भी उसी पर रहेगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस प्रावधान से परियोजना लंबे समय तक सुचारु रूप से चलती रहेगी और ग्रामीणों को लगातार लाभ मिलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें-सुपरस्टार Mohanlal को मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई; बोले– प्रतिभा के प्रतीक