Bihar Election 2025: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाज़ी और टकराव भी तेज होते जा रहे हैं. शनिवार को वैशाली जिले में आयोजित तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा की अंतिम सभा के दौरान विवाद खड़ा हो गया. भाजपा ने आरोप लगाया कि सभा में मौजूद कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इस पर रविवार को उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद और कांग्रेस को निशाने पर लिया.
सम्राट चौधरी बोले – “तेजस्वी के सामने गाली, बिहार के लिए कलंक”
इसे भी पढ़ें-राजगीर–पटना सफर होगा और आसान, फास्ट मेमू अब रोज दौड़ेगी
#WATCH | Patna, Bihar | Deputy CM Samrat Chaudhary says, "Bihar has been shamed. Democracy in Bihar is being shamed. Lalu Prasad's family and Congress party are not in power right now, even then, for the third time in a row, RJD and Congress goons have used abusive language… pic.twitter.com/zfkQ1POCNM
— ANI (@ANI) September 21, 2025
सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस समय तेजस्वी यादव मंच पर खड़े थे, उसी दौरान भीड़ से प्रधानमंत्री की मां को लेकर गाली दी गई. उन्होंने इसे बिहार की संस्कृति और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ बताते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं को इस पर सफाई देनी चाहिए.
“गुंडई से राजनीति नहीं चलेगी”
डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू परिवार और कांग्रेस के गुंडे लोकतांत्रिक परंपरा को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी कहे जाने वाले बिहार में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं और जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें-इस तारीख के आने का करें इंतजार, महिलाओं के खाते में आयेंगे 10-10 हजार
माफी नहीं मांगते, तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी
भाजपा नेता ने कहा कि अगर लालू परिवार और कांग्रेस इस घटना के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी. चौधरी ने चेतावनी दी कि महागठबंधन की सोच ही बिहार की अस्मिता को कमजोर करने वाली है और अगर वे सत्ता में लौटे, तो समाज और आम नागरिक की गरिमा पर आंच आएगी.
इसे भी पढ़ें–
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे विधानसभा चुनाव में गौ भक्त उम्मीदवारों का प्रचार
पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें
पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें
अचानक बिहार पहुंचने जा रहे हैं अमित शाह, क्या राजनीति में आने वाला है नया मोड़?
AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत
बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे
बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला