President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को गया पहुँचीं और विष्णुपद मंदिर में पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. उनके दौरे को लेकर मंदिर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
पिंडदान और परंपरा
उड़ीसा क्षेत्र के पुरोहित मंगल झांगर ने धार्मिक विधि-व्यवस्था के अनुसार पिंडदान संपन्न कराया. राष्ट्रपति को इस अनुष्ठान की महत्ता और परंपरा से अवगत कराया गया. यह पहला अवसर था जब उन्होंने गयाजी में पिंडदान किया. उनके पूर्वजों ने भी इसी स्थल पर पिंडदान किया था, और संबंधित दस्तावेज उन्हें दिखाए गए.
सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम
राष्ट्रपति के आगमन के दौरान शहर और मंदिर परिसर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई और आवागमन नियंत्रित किया गया. डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-असम राइफल्स पर घात लगाकर हमला, 2 जवान शहीद, 3 घायल
श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया
मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने राष्ट्रपति का सम्मानपूर्वक स्वागत किया. प्रशासन और सुरक्षा बलों की सक्रिय उपस्थिति के कारण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.
पिंडदान के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वापस लौट गईं.
इसे भी पढ़ें-
GST दर घटाने से होने वाले घाटे की भरपाई केंद्र नहीं करेगा
चमोली में बादल फटने से मची तबाही, छह घर ढहे, देखें तबाही का वीडियो