Coolie Success: रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ थिएटर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद अब अमेजन प्राइम पर भी दर्शकों का दिल जीत रही है. ओटीटी पर रिलीज के साथ ही यह मूवी 20 से ज्यादा देशों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हो गई है. दर्शक सुपरस्टार के अभिनय की खूब सराहना कर रहे हैं. इस बीच उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने भी फिल्म की उपलब्धियों पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज शेयर किया.
सौंदर्या का इमोशनल पोस्ट
सौंदर्या ने पिता को ‘पावरहाउस’ कहकर संबोधित किया और उनकी मेहनत पर गर्व जताया. उनके इस पोस्ट पर फैन्स ने भी ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, “थलाइवर महान हैं और हमेशा रहेंगे.” वहीं दूसरे ने कहा, “आप जैसी बेटी को गर्व होना ही चाहिए.”
इसे भी पढ़ें-भोजपुरी टीवी पर धमाकेदार एंट्री: 2026 में आएगा पहला रियलिटी शो ‘प्यार का पंचायत’
बॉक्स ऑफिस पर कुली का दबदबा
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹517.06 करोड़
- भारत में कमाई: ₹284.9 करोड़
- OTT पर ट्रेंडिंग: 20 से अधिक देशों में टॉप 10
आमिर खान कैमियो विवाद पर सफाई
फिल्म में आमिर खान के कैमियो रोल पर भी चर्चा छिड़ी. सोशल मीडिया पर आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि आमिर ने अपने किरदार को “बेमकसद” कहा. हालांकि, आमिर खान की टीम ने इसे फर्जी करार देते हुए स्पष्ट किया कि अभिनेता ने कभी ऐसी टिप्पणी नहीं की. उन्होंने रजनीकांत, निर्देशक लोकेश कनकराज और पूरी टीम के प्रति सम्मान जताया. टीम ने कहा कि फिल्म की 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई ही उसकी सफलता का सबूत है.
इसे भी पढ़ें-
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाका, कमाई में बनाया रिकॉर्ड
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के धमाकेदार एक्शन से फैंस उत्साहित
आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ ने मचाई सनसनी, दिवाली पर हिट होगी या फ्लॉप?
सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा, 16 करोड़ की कमाई
नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट