Delhi University UG Admissions 2025 (Hindi): दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट (UG) एडमिशन 2025 के लिए ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड की घोषणा कर दी है. यह राउंड उन सीटों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो मॉप-अप राउंड 1 के बाद भी खाली हैं. इस बार एडमिशन क्लास 12वीं या समकक्ष परीक्षा के अंकों के आधार पर होंगे और CUET स्कोर का इस्तेमाल नहीं होगा.
Delhi University UG Admissions 2025 (Hindi): रजिस्ट्रेशन की तिथियां
DU के नोटिस के अनुसार, ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड का रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर 2025 शाम 5 बजे से शुरू होकर 19 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान छात्र admission.uod.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Delhi University UG Admissions 2025 (Hindi): कौन कर सकता है आवेदन?
इसे भी पढ़ें-ऐसे करें डाउनलोड, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
वे छात्र जो पहले से CSAS (UG) 2025 पोर्टल पर रजिस्टर हैं लेकिन किसी प्रोग्राम में एडमिट नहीं हुए हैं, वे अपने डैशबोर्ड के Mop-up टैब से आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जो छात्र अब तक CSAS पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हुए हैं, वे नया आवेदन करके मॉप-अप राउंड में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें नियमित रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा 1,000 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा. जो छात्र पहले से किसी कॉलेज या प्रोग्राम में एडमिट हैं, वे इस राउंड में आवेदन नहीं कर पाएंगे.
Delhi University UG Admissions 2025 (Hindi): खाली सीटों की जानकारी
मॉप-अप राउंड में उपलब्ध सीटों की सूची दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसमें कॉलेज और प्रोग्राम-वाइज जानकारी दी जाएगी, ताकि छात्र अपने लिए सही विकल्प चुन सकें.
Delhi University UG Admissions 2025 (Hindi): उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
DU ने स्पष्ट किया है कि एडमिशन केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जो संबंधित प्रोग्राम की पात्रता शर्तें पूरी करते हैं, जैसा कि Bulletin of Information (UG) 2025 में दिया गया है. यानी केवल 12वीं के अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि प्रत्येक प्रोग्राम के विशेष नियम भी लागू होंगे.
इसे भी पढ़ें-
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन