Patna News: पिछले आठ दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. ज्वेलरी बाजार के अनुसार, सोना 10 ग्राम पर 2,650 रुपये और चांदी 1 किलो पर 5,000 रुपये महंगी हो चुकी है.
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने के कारण कीमती धातुओं के दाम ऊपर गए हैं. अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों की अनिश्चितता और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ा है.
इसे भी पढ़ें-पटना में सीमित सख्या में पूजा समितियों को मिलेगी मंजूरी, विसर्जन मार्गों का होगा निर्धारण
पटना ज्वेलरी बाजार में छह सितंबर को 22 कैरेट सोना 99,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब लगभग 1,02,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी भी 1,24,000 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1,29,000 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है.
बाजारियों का अनुमान है कि शादी-विवाह के सीजन की वजह से आम उपभोक्ताओं के लिए सोना-चांदी खरीदना और महंगा हो सकता है. इस बढ़ोतरी से सीधे आभूषण खरीदने वालों की जेब पर असर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-
ममता बनर्जी का बड़ा एलान, पश्चिम बंगाल में छठ पर्व पर 2 दिन का अवकाश
सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम
बीसीसीएल ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में 80 फीट ऊंचा साइलो ढहा, इलाके में मची अफरा-तफरी