Kolkata News : गोल्फ ग्रीन इलाके में शमिक किशोर गुप्ता नामक वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने उनके दामाद संजीत दास को गिरफ्तार किया है. मृतक के साथ संपत्ति विवाद को लेकर पारिवारिक कलह की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई.
आरोप और घटनाक्रम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजीत ने अपने ससुर को सीढ़ियों से नीचे धक्का देकर गंभीर चोट पहुंचाई. इसके बाद वह मृतक को बिस्तर पर ले आया और सुनिश्चित करने के लिए फिर से सीढ़ियों के पास ले जाकर धक्का दिया. घटना के बाद आरोपी सामान्य तरीके से अपने घर लौट गया.
परिवार और पड़ोसियों की जानकारी
शमिक किशोर गुप्ता अपनी बीमार पत्नी, बेटे और बेटी के साथ केला बागान इलाके में रहते थे. उनके घर पड़ोसियों ने शनिवार सुबह वृद्ध का खून से लथपथ शव देखा. सूचना मिलने पर गोल्फग्रीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें-सौरभ गांगुली ने सीएबी अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, जल्द संभालेंगे कमान
प्रारंभिक पूछताछ
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में संजीत ने हत्या की बात स्वीकार की है. सूत्रों के अनुसार मृतक की बेटी रोजाना अपने माता-पिता के लिए खाना बनाने उनके घर आती थी. संजीत कभी-कभी वहां आता था.
इसे भी पढ़ें-मोबाइल छीनने वाले 2 युवक पुलिस ने दबोचे, बाइक और फोन जब्त
विवाद और हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, शादी के बाद से ही संजीत और मृतक के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. गत शुक्रवार को यह झगड़ा चरम पर पहुंचा. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसी दौरान उसने अपने ससुर को सीढ़ियों से धकेल दिया. गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें बिस्तर पर लिटाया और फिर से सीढ़ियों के पास लेकर अंतिम धक्का दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
आगे की कार्रवाई
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और कहां-कहां छिनतई या अन्य वारदातों को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें-
प्रेम के जाल में उलझी छात्रा, बांग्लादेश जाकर प्रेमी से मिली धोखा
570 करोड़ क्लब में शामिल हुई मोहित सूरी की फिल्म, हंसल मेहता बोले- पर्दे से नजरें हटाना मुश्किल