33.1 C
Delhi
Monday, September 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PM Modi Purnia visit : पूर्णिया से उड़ान भरेगा विकास का नया दौर, पीएम मोदी देंगे 35 हजार करोड़ की सौगात

PM Modi Purnia visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया पहुंचकर बिहार के सीमांचल को 35 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे. एयरपोर्ट, वंदे भारत, एक्सप्रेस-वे, पावर प्लांट और मखाना बोर्ड जैसी सौगातों से विकास की नई राह खुलेगी.

- Advertisement -

PM Modi Purnia visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 15 सितंबर को पूर्णिया के चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से बिहार को कई बड़ी परियोजनाओं का तोहफा देंगे. इस मौके पर वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, सीमांचल-पटना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और कोसी-मेची लिंक परियोजना की नींव रखेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा करेंगे. गुलाबबाग स्थित शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान से वे आमसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.

पूर्णिया एयरपोर्ट से आसान कनेक्टिविटी

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी आज करेंगे बिहार में पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास, शामिल होंगे कई दिग्गज नेता

सीमांचल के लोगों के लंबे इंतजार के बाद 34 करोड़ की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. इससे उत्तर बिहार को सीधी हवाई सुविधा मिलेगी. एयर कनेक्टिविटी के बढ़ने से पर्यटन, व्यापार और रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे.

सीमांचल की रेल लाइनों में नई गति

प्रधानमंत्री अररिया-गलगलिया रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे, जिस पर 4,410 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. साथ ही सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) और जोगबनी-इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी. सबसे खास तोहफा होगा जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जिससे सीमांचल सीधे पटना से जुड़ जाएगा. इससे न केवल सफर आसान होगा बल्कि कारोबार और शिक्षा की राह भी सरल होगी.

बाढ़ नियंत्रण में मील का पत्थर

हर साल बाढ़ की मार झेलने वाले इलाके के लिए प्रधानमंत्री 2,680 करोड़ की लागत वाली कोसी-मेची लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना से बाढ़ नियंत्रण के साथ-साथ गाद की समस्या से राहत मिलेगी. इससे लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा.

भागलपुर में थर्मल पावर प्लांट प्रोजेक्ट

भागलपुर में 25,000 करोड़ की लागत से बनने वाली अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना की नींव भी रखी जाएगी. वहीं 2,170 करोड़ की बिक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन से औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी. सीमांचल समेत पूरे बिहार में निवेश और व्यापार की संभावनाएं बढ़ेंगी.

मखाना को मिलेगी नई पहचान

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे, जिससे मखाना उत्पादन को वैश्विक बाजार में नई पहचान मिलेगी. किसानों की आय बढ़ेगी और सीमांचल की पहचान को नया मुकाम मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-अदाणी पावर ने बिहार में 3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना का किया ऐलान, हजारों को मिलेगा रोजगार

कृषि और ग्रामीण विकास को संबल

प्रधानमंत्री 64 करोड़ रुपये की लागत से बने सीमेन बैंक का उद्घाटन करेंगे, जिससे पशुपालन और कृषि को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही 603 करोड़ की लागत से बने 40,920 आवासों का गृहप्रवेश कराया जाएगा और 500 करोड़ रुपये के सामुदायिक निवेश कोष का वितरण होगा.

ऐतिहासिक दिन की तैयारियां

पीएम मोदी दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया पहुंचेंगे और नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने के बाद हेलीकॉप्टर से शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान जाएंगे. वहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और कई मंत्रियों ने स्थल का जायजा लिया.

सीमांचल के लिए ऐतिहासिक मौका

पूर्णिया से मिलने वाली इन सौगातों को सीमांचल के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है. एयरपोर्ट, रेल कनेक्टिविटी, बिजली परियोजना, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और मखाना बोर्ड जैसी योजनाएं इस क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ेंगी और विकास का नया द्वार खोलेंगी.

इसे भी पढ़ें-

101 करोड़ से चौड़ी होगी भागलपुर-अगरपुर सड़क, 4 नवंबर को खुलेगी बिड

रंगरा के सधुआ चापर में बेहतर होगी पेयजल व्यवस्था, 57 लाख की योजना को मिली मंजूरी

माउंट असीसी स्कूल में सजा ओणम पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक भोज बना आकर्षण

भागलपुर में बनेगा नाला सहित दो सड़कें, 51.76 लाख से होगा निर्माण

विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
28 ° C
28 °
28 °
100 %
3.1kmh
100 %
Mon
28 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
30 °
Fri
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here