Bhagalpur News: बरारी से आने वाली मुख्य जलापूर्ति पाइप परसों रात बिजली विभाग की लापरवाही से कोतवाली थाना के सामने क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस कारण बीते 24 घंटे से कोतवाली, मंदरोजा, रामसर और काजवालीचक मोहल्ले के सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति बाधित रही.
बीते दिनों नगर निगम के मिस्त्रियों ने जल प्रवाह रोककर स्थिति को संभालने की कोशिश की थी, वहीं आज शुक्रवार देर शाम से मरम्मत कार्य फिर से प्रारंभ कराया गया. मरम्मत कार्य का जायजा लेने सशक्त स्थाई समिति की सदस्य डॉ. प्रीति शेखर देर रात कोतवाली चौक पहुंचीं.
डॉ. प्रीति ने मौके पर मौजूद नगर निगम के जलकल शाखा प्रभारी वशिष्ठ चौधरी, जलकल कर्मी प्रीतम, मिस्त्री और मजदूरों को त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि – “पिछली रात से जलापूर्ति बाधित होने के कारण लोग काफी परेशान रहे हैं. अब कार्य तेजी से चल रहा है और संभावना है कि शनिवार सुबह से ही जल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी.”
इसे भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना; हर परिवार की महिला को मिलेगा रोजगार शुरू करने का अवसर
पटना-कोलकाता गरीब रथ अब आरा जंक्शन से होगी शुरू, देखें रूट और टाइम टेबल