Bihar Politics : बिहार की राजनीति में एक AI जनरेटेड वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को लेकर उठे गाली विवाद के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो शेयर किया. इसके सामने आते ही सियासी हलचल तेज हो गई. बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के सम्मान से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
पार्टी ने लिखा कि पहले कांग्रेस-राजद के मंच से पीएम की मां को गालियां दी गईं और अब उनका वीडियो बनाकर अपमान किया जा रहा है. बीजेपी ने सवाल किया कि कांग्रेस आखिर कितनी नीचे गिरेगी.
इसे भी पढ़ें-सीपी राधाकृष्णन देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुने गए, सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया
साहब के सपनों में आईं "माँ"
— Bihar Congress (@INCBihar) September 10, 2025
देखिए रोचक संवाद 👇 pic.twitter.com/aA4mKGa67m
जनता जवाब देगी : विजय कुमार सिन्हा
बिहार कांग्रेस की ओर से जारी इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी स्वर्गीय मां जैसी दिखने वाली महिला भी नजर आती है. इस पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बिहार की परंपरा और मूल्यों से भटक चुकी है. यह मानसिकता भारतीय संस्कृति और समाज के खिलाफ है, जिसे जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. सिन्हा ने दावा किया कि लोग आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका कड़ा सबक सिखाएंगे.
#WATCH | Patna, Bihar | On an AI-generated video posted by the Bihar Congress showing two characters purportedly resembling PM Modi and his late mother, Deputy CM Vijay Kumar Sinha says, "Bihar Congress has drifted far from Bihar's culture and values. This is a symbol of… pic.twitter.com/FeFCYVlgmL
— ANI (@ANI) September 12, 2025
कांग्रेस की सफाई
इधर, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने सफाई दी कि मोदी की मां सभी के लिए सम्माननीय हैं और पार्टी का मकसद उनका अपमान करना नहीं था. उन्होंने कहा कि इस वीडियो का संदेश यह है कि किसी भी चुनावी प्रचार में दिवंगत मां को शामिल नहीं करना चाहिए. किसी भी मां को राजनीति में लाना उचित नहीं है. भगत ने कहा कि कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिए यही सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है.
#WATCH | Delhi: On an AI-generated video posted by the Bihar Congress showing two characters purportedly resembling PM Modi and his late mother, Congress MP Sukhdeo Bhagat says,"…PM Modi's mother is revered and respected by us. Through this (the video), we wish to convey that… pic.twitter.com/g6fygQ9z1l
— ANI (@ANI) September 12, 2025
इसे भी पढ़ें-
बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे
बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला