Dhanbad Accident : धनबाद के झरिया इलाके के लोदना आठ नंबर में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां बीसीसीएल का एक पुराना और जर्जर क्वार्टर अचानक ढह गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान कुछ बच्चे और स्थानीय लोग बारिश से बचने के लिए इस परित्यक्त मकान के अंदर चले गए थे. तभी अचानक इमारत भरभराकर गिर गई और सभी लोग मलबे के नीचे दब गए.
स्थानीय लोगों ने की बचाव की कोशिश
जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. घायलों को पहले झरिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाद में चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- कतरास में डबल ट्रेजेडी, भू-धंसान से घर ध्वस्त, सर्विस वैन 100 फीट नीचे खाई में गिरी
मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
इस हादसे में जान गंवाने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान गोपाल शर्मा (25), चिराग कुमार (10) और सुषमा कुमारी (11) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक गोपाल अपनी भांजी सुषमा को लेकर बारिश से बचने के लिए क्वार्टर में गया था, लेकिन भवन गिरने से दोनों की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घायलों की हालत गंभीर
इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें शंभु पाती, माइकल, छोटू और आकिब अंसारी शामिल हैं. सभी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.
विधायक ने लिया जायजा
हादसे की सूचना पाकर झरिया की विधायक रागिनी सिंह भी मौके पर पहुंचीं और घटना की पूरी जानकारी ली. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई.
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका का नाम हथेली पर लिख कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास